Bhopal Theft Case: नगदी और मोबाइल ले गया चोर, एफआईआर दर्ज
भोपाल। हनुमान मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। मंदिर की दान पेटी से बदमाश नगदी और पुजारी का मोबाइल ले गए हैं। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। वारदात रात 12 बजे के बाद की बताई जा रही है। सुबह पुजारी ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। इधर, सब्जी मंड़ी से एक व्यक्ति का जेब चोर ने काट दिया। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है।
पीछे के रास्ते घुसा मंदिर
हनुमानगंज थाना पुलिस ने बताया रिंकू शर्मा पिता जगमोहन शर्मा उम्र 38 साल ने गुरूवार सुबह साढ़े दस बजे चोरी की एफआईआर दर्ज कराई है। रिंकू ने बताया वह नागा बाबा आश्रम कमला पार्क स्थित हनुमान मंदिर का पुजारी हैं। मंदिर से लगे कमरे में ही वह रहता है। रोजाना सुबह पांच बजे से दोपहर 12 बजे तक और शाम चार बजे से रात 12 बजे तक मंदिर खुला रहता है। बुधवार शाम आरती के बाद रात 12 बजे मंदिर बंद करके सोने चला गया था। सुबह जब मंदिर खोला तो देखा दान पेटी खुली पड़ी है। चोर मंदिर में पीछे के रास्ते अंदर आया था।
चिल्लर—मोबाइल गायब
रिंकू ने बताया चोर ने दान पेटी में रखी 20 हजार की चिल्लर और मंदिर में रखा मोबाइल फोन चोरी कर ले गया है। हनुमानगंज पुलिस ने धारा 457/380 रात में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इधर, लाखन सिंह ने बताया बिट्टन मार्केट सब्जी बाजार में उसकी जेब में रखा 10 हजार रूपए नगदी चोरी हुए है। हबीबगंज थाना पुलिस ने गुरूवार रात साढ़े ग्यारह बजे धारा 379 खुले स्थान से चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।