Bhopal Suspicious Death: पीएम रिपोर्ट के बाद जांच की दिशा होगी तय
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस सेवा में सशस्त्र सुरक्षा बल एसएएफ सिपाही समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death case) हो गई है। दोनों घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। सिपाही कैंसर की बीमारी से जूझ रहा था। इधर, करंट की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
कैंसर की बीमारी थी
कमला नगर थाना पुलिस ने बताया छत्रपाल सिंह (Chatra Pal Singh) पिता देवी सिंह उम्र 30 साल थी। परिजनों ने बताया छत्रपाल बटालियन के क्वार्टर में रहता था। साथ ही एसएसबी में सिपाही था। छत्रपाल कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहा था। बीमारी के कारण उसका एक बार ऑपरेशन हो चुका है। रविवार—सोमवार की दरमियानी रात सावा तीन बजे उसकी तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन उसे लेकर हमीदिया अस्पताल पहुंचे थे। जहां सुबह पांच बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
खाना बनाते में लगा करंट
नजीराबाद थाना पुलिस ने बताया रामकली बाई मीना (Ramkali Bai Meena) पति नारायण सिंह उम्र 32 साल की थी। परिजनों ने बताया रामकली ग्राम पीपा खेड़ी की रहने वाली थी। रविवार रात नौ बजे वह हीटर पर खाना बना रही थी। तभी उसे करंट लग गया था। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां रात साढ़े ग्यारह बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। परिवार शोकाकुल होने के कारण किसी के बयान नहीं हो सके है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।