Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवरात समेत डेढ़ लाख रुपए का माल बटोर ले गए बदमाश
भोपाल। सागर रायल विला के सूने मकान में चोरों ने धावा (Bhopal Theft Case) बोल दिया। घटना के वक्त परिवार शहर से बाहर गया हुआ था। इधर, अनंत नगर छोला मंदिर इलाके में मकान का ताला टूटने की खबर है। दोनों घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अलग—अलग थाना क्षेत्रों की है। दोनों स्थानों से बदमाश सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत करीब डेढ़ लाख रूपयों का माल बटोर ले गए। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और लोगों से बातचीत करके संदेहियों का पता लगा रही है।
ट्रैवल्स मालिक का है घर
मिसरोद थाना पुलिस ने बताया सागर रायल विला में मंगलवार रात दस बजे मकान का ताला टूटने की सूचना मिली थी। जांच अधिकारी आरक्षक मान सिंह चौहान (Man Singh Chouhan) ने बताया राजेश कुमार सिंह (Rajesh Kumar Singh) पिता रमाकांत सिंह उम्र 55 साल है। राजेश सागर रायल विला के मकान में रहते हैं। उनकी ट्रैवल्स की गाड़िया चलती है। पिछले महीने 16 तारीख को राजेश साली की शादी में परिवार समेत ग्वालियर गए थे। वहां से मंगलवार सुबह लौटने पर देखा मकान का ताला टूटा है। अंदर जाने पर घर के सभी कमरों का सामान फर्श पर बिखरा मिला। सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत करीब 90 हजार का माल गायब था। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।
दस दिन पुरानी घटना
छोला मंदिर थाना पुलिस ने बताया राजेश सैनी (Rajesh Saini) पिता धन्ना लाल उम्र 45 साल निवासी अनंत नगर का रहने वाला है। राजेश सब्जी का ठेला लगाता है। उसने बताया ग्यारह तारीख की रात करीब 11 बजे घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गए थे। सुबह साढ़े पांच बजे उठकर देखा तो बाहर का दरवाजा खुला था। दूसरे कमरे का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी बिखरी हुई थी। उसमें रखी चांदी की पायल, बिछियां, नगदी 16 हजार रूपए और तीन मोबाइल फोन नहीं मिले। सारे सामान की कीमत 35 हजार रूपए थी। पुलिस ने मंगलवार दोपहर 12 बजे धारा 380 (साधारण चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: इस माफिया के आगे—पीछे कभी सिस्टम रहता था लेकिन थाने में अब यह है स्थिति
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।