Bhopal Court News: बलात्कार के मामले में मामा—भांजे दोषी करार

Share

Bhopal Court News: बलात्कार के बाद नाबालिग का करा दिया था गर्भपात, कई बार हुई थी ज्यादती

Bhopal Court News

                  दोषी करार दिए गए मामा भांजे

भोपाल। नाबालिग से बलात्कार (Bhopal Minor Girl Rape) करने और उसका गर्भपात कराने वाले एक मामा—भांजे को भोपाल जिला अदालत (Bhopal Court News) ने दोषी करार दिया है। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 2018 में हुई थी। दोनों दोषियों को 20 साल का हुआ सश्रम कारावास की सजा सुनाई गई है। यह फैसला न्यायाधीश पॉक्‍सो अदालत ने सुनाया है।

ऐसी मिलेगी अब सजा

दोषियों ने 15 वर्षीय नाबालिग के साथ यह गंदा काम किया था। दोषी अनस खान (Anas Khan) और उसके मामू अजीम दुर्रानी (Ajim Durrani) को बलात्कार और गर्भपात (Bhopal Minor Girl Abortion Case) कराने के मामले समेत अन्य धारा में 10-10 साल की सजा सुनाई। इसके अलावा 8000 रूपये का जुर्माना भी भरना होगा। अदालत में दलीलें अनिता सिंह (Anita Singh), सीमा अहिरवार (Seema Ahirvar) और सरला कहार (Sarla Kahar) ने पेश की थी। सीमा अहिरवार ने बताया कि घटना 17 सितंबर, 2018 की है। जिसकी रिपोर्ट शाहजहांनाबाद थाने में दर्ज हुई थी।

ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

Bhopal Court News
फाइल फोटो : भोपाल कोर्ट

पीड़िता की रिपोर्ट से 5-6 महीने पहले आरोपी अनस से उसकी मुलाकात सब्‍जी मण्‍डी में हुई थी। जिसके बाद 2-3 बार वह बाइक से घुमाने ले गया। घुमाने के बहाने एक दिन वह नाबालिग को अपने घर कसेरापुरा लेकर गया। वहां डराने के बाद उसके साथ गंदा काम किया। फिर एक हफ्ते बाद दोबारा उसके साथ ज्यादती (Bhopal Rape Case) की गई। वज जब गर्भवती हुई तो अनस को यह जानकारी दी। उसने मामू अजीम से यह बात की। मामू ने भी पीड़िता के साथ गलत काम किया। मामू ने एक दवा पीड़िता को गर्भपात के लिए दी थी। इस कारण उसकी तबीयत बिगड़ी और मामला थाने पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   Online Fraud: विदेशी उत्पादों को कम कीमत में दिलाने का लालच देकर ठगने वाला रैकेट

यह भी पढ़ें: हुस्न के लटके झटके में फंस गया सलमान, पता चला वह तो लुटेरी थी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!