Bhopal Crime News: आधा दर्जन बदमाशों ने किया तलवार और चाकू से हमला

Share

Bhopal Crime News: सारे हमलावरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हिस्ट्रीशीटर बनाने की तैयारी

Bhopal Crime News
टीटी नगर थाने में गिरफ्तार हमलावर आरोपी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के टीटी नगर इलाके में आधा दर्जन बदमाशों ने तीन युवकों पर जानलेवा हमला कर दिया। जिन बदमाशों ने हमला किया वे आदतन बदमाश भी है। अब पुलिस ने यह बोलकर दावा किया है कि सारे आरोपियों को दबोच लिया गया है। अब बदमाशों के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर बनाने के बाद सख्त कदम उठाएं जाएंगे। हमले में जख्मी तीन में से एक युवक की हालत नाजुक हैं।

ऐसे हुआ विवाद

टीटी नगर पुलिस ने बतााया कि जानलेवा हमले की घटना 04—05 अक्टूबर की दरमियानी रात 01 बजे की है। जिसकी शिकायत आयुष उर्फ रॉबिन रैकवार (Ayush@Robin Raikwar) पिता क्षमाधर रैकवार उम्र-20 साल निवासी पलाश होटल के पास ने की थी। उसने बताया कि वह दोस्तो आकाश और रज्जू उर्फ सुरेश (Rajju@Suresh) के साथ बैठा था। तभी वहां शानू मोटा (Shanu Mota) आया, वह गालियां देने लगा। मेरे दोस्त आकाश ने मना किया तो शानू मोटा, आकाश भावसार, शुभम् तिवारी और अन्य 4-5 उसके दोस्तों तलवार और छुरी से हमला कर दिया। हमले में आकाश के हाथ और पैर में व रज्जू उर्फ सुरेश के सिर में गंभीर चोट आई।

यह है हमलावर

पुलिस ने इस मामले में धारा 294,324,307,427,506,34 (गाली—गलौज, चाकू मारना, हत्या का प्रयास, तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी और एक से अधिक आरोपी) का मुकदमा दर्ज किया। इस खबर के बाद पुलिस ने सभी बदमाशों को हथियार के साथ दबोच लिया। पुलिस ने पवन रैकवार (Pavan Raikwar) पिता दिनेश रैकवार उम्र-18 साल प्रताप नगर बाणगंगा श्यामला हिल्स को दबोचा। पवन रैकवार पर हत्या और चाकू मारकर मारपीट के दो मुकदमे पहले से श्यामला हिल्स थाने में दर्ज है। इसके अलावा आकाश भावसार पिता सुनील उम्र-21 साल हनुमान मंदिर के पास बाणगंगा टी टी नगर को दबोचा गया। आकाश भावसार (Akash Bhavsar) 2018 में मारपीट के मामले में गिरफ्तार हुआ है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भारत पेट्रोलियम कंपनी कर्मचारी के घर चोरी 

कई मुकदमे पहले से दर्ज

टीटी नगर पुलिस ने दानिस खान (Danish Khan) पिता वासिव खान उम्र-24 साल प्रताप नगर बाणगंगा थाना श्यामला हिल्स को भी गिरफ्तार किया। दानिश खान इससे पहले श्यामला हिल्स में मारपीट के दो मुकदमों में गिरफ्तार हो चुका है। इसी तरह फरदीन खान (Fardin Khan) पिता रज्जाक खान उम्र-20 साल हाता रूस्तम खॉ का थाना श्यामला हिल्स जिस पर मारपीट के अलावा जुए के प्रकरण दर्ज हैं उसको गिरफ्तार किया गया। हमलावरों में शामिल गौरव सिंह कुशवाह (Gaurav Singh Kushwaha) पिता जवाहर सिंह उम्र-24 साल प्रताप नगर श्यामला हिल्स को भी दबोचा गया। गौरव सिंह मारपीट और जुआ एक्ट में पकड़ा जा चुका है। शानू त्रिभुवन उर्फ मोक्ष (Shanu Tribhuvan@Moksha) पिता सुनील त्रिभुवन उम्र-20 साल प्रताप नगर बाणगंगा थाना श्यामला हिल्स को गिरफ्तार किया गया।

यह भी हुए गिरफ्तार

पुलिस ने शुभम तिवारी (Shubham Tiwari) पिता सुरेश तिवारी उम्र-22 साल 74 बंगला थाना टीटी नगर को भी गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उनि0 मनोज दवे, उनि0 सुदामा सिंह ठाकुर, उनि0 निर्भय सिंह भदौरिया, सउनि कल्याण सिंह, सउनि नारायण ठाकुर, प्र0आर0 मनोज सिंह, आर0 दौलत, आर0 नारायण मीना, आर0 आदित्य साहू एवं सउनि मोहन वर्मा की सराहनीय भूमिका रही ।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
Don`t copy text!