Bhopal Crime News: संदिग्ध मौत की जांच में हुआ खुलासा, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
भोपाल। जानवरों को भगाने के लिए लगाई गई फेंसिंग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई थी। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) के देहात थाना क्षेत्र की है। मौत को लेकर काफी हंगामा भी हुआ था। आरोप हत्या करने का लगाते हुए चक्काजाम भी किया गया था। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रात को हुई थी घटना
नजीराबाद थाना पुलिस ने बताया महेश अहिरवार पति लालाराम उम्र 27 वर्षीय था। परिजनों ने बताया कि वह नाय समंद का रहने वाला था। महेश (Mahesh Ahirwar) शादीशुदा था और वह मजदूरी करता था। घटना वाली रात महेश खाना खाकर रात करीब नौ बजे लघु शंका के लिए घर से बाहर निकला था। घर के सामने रोड़ की दूसरी तरफ बंशीलाल कुशवाह का बाड़ा था। बाड़े के चारों तरफ तारों की फेंसिंग लगी थी। महेश नींद में उस बाड़े में अंदर चला गया था। जहां उसका पैर तार के कटे हिस्से में चला गया। महेश की करंट (Najirabad Karant Se Mout) की चपेट में आने से मौत हुई थी।
दूसरे दिन चला था पता
महेश वहीं घटना स्थल पर बेसुध गिर गया था। घटना की जानकारी होते ही परिजनों और लोगों ने हत्या की आशंका जताते हुए हंगामा किया था। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया तो बाड़ा अवैध जमीन का बताया गया। जिसके बाद लोगों और परिजनों के बयानों के आधार पर गुरूवार रात आठ बजे आरोपी बंशीलाल कुशवाह के खिलाफ धारा 304ए (लापरवाही की वजह से मौत) का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।