Bhopal Theft Case: मकान का टूटा ताला, दामाद ने दर्ज कराई एफआईआर

Share

Bhopal Theft Case: सोने—चांदी के जेवरात समेत हजारों रुपए का सामान गायब

Bhopal Robbery Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सूने दो मकानों को चोरों ने निशाना (Bhopal Theft Case) बनाया। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। एक मकान में टूटे ताले की शिकायत दामाद ने दर्ज कराई है। जबकि मकान उनकी सास का था। सभी स्थान से चोर सोने—चांदी के जेवरात नगदी समेत हजारों रूपयों का माल (Bhopal Stolen Case) गायब कर दिया। इधर, गोदाम और स्कूल के ताले तोड़कर बदमाश हजारों रूपयों का माल बटोर ले गए।

शाकिर अली अस्पताल में करता है नौकरी

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया नमित उदिवाल (Namit Udival) पिता चंद्रशेखर उम्र 28 साल संतोष विहार अयोध्या नगर बायपास पर रहता है। संतोष निजी कंपनी का मैनेजर है। उसकी सास किरण जैन (Kiran Jain) पति स्वर्गीय राजेंद्र जैन उम्र 52 साल निवासी बंगाली कॉलोनी थाना गोविंदपुरा में रहती है। सास शाकिर अली अस्पताल में नौकरी करती है। सोमवार शाम साढ़े पांच बजे उसका फोन आया। उन्होंने बताया कि घर में चोरी हो गई है। संतोष वहां पहुंचा तो देखा बेडरूम का सामान बिखरा था। अलमारी में रखे सोने—चांदी के जेवर समेत 25 हजार का माल चोरी हुआ है। पुलिस ने धारा 454/380 (दिन में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।

गोदाम का ताला टूटा

गोविंदपुरा थाना पुलिस ने बताया आशीष शर्मा (Ashish Sharma) पिता एके शर्मा उम्र 37 साल निवासी शांति निकेतन में रहता है। आशीष गोविंदपुरा फैक्ट्री में इलेक्ट्रिकल कांट्रेक्टर है। शनिवार गोदाम के बैसमेंट में इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा था। वह ताला बंद करके घर चला गया था। सोमवार ताला खोलकर देखा तो पीछे टीन की चादर हटी थी। वहां रखा ट्रांसफार्मर, जैक, केबिल, वेल्डिंग मशीन समेत करीब 25 हजार का माल चोरी हुआ है। पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: बिन ब्याही मां थाने पहुंची

स्कूल का ताला टूटा

पुलिस ने बताया कृष्णा छबलानी (Krishna Chhablani) पिता घनश्याम दास उम्र 59 साल निवासी बैरागढ़ थाना क्षेत्र में रहता है। उसने बताया वन ट्री हिल्स जसलोक स्कूल (Jaslok School Stolen) का सोमवार सुबह 5:30 बजे ताला टूटा हुआ मिला। स्कूल में रखे वॉटर कूलर, मोटर पंप समेत अन्य सामान चोरी गया है। जिसकी कीमत करीब 20 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने 380 सादा चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। इधर, नया बसेरा निवासी इशरत खान (Ishrat Khan) पति संजय उम्र 28 साल ने बताया घर में चोरी हुई है। चोर सोने की अंगूठी, पायल, मंगलसूत्र चोरी कर ले गए है। जिसकी कीमत पुलिस को नहीं बताई है। कमला नगर थाना पुलिस ने धारा 457/380 (रात में चोरी) का मुकदमा दर्ज किया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!