Bhopal Theft Case: नकाबपोश बदमाशों ने रैकी के बाद दिया वारदात को अंजाम
भोपाल। राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद (Bhopal Crime News) है। पुलिस वारदातों पर नकेल नहीं कस पा रही। इसलिए उसने नए रास्ते निकाल लिए। वह चोरियों के मुकदमे अब सिफारिश पर दर्ज कर रही है। ताजा मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Theft Case) से सामने आया है। यहां एक व्यक्ति को पड़ोसी अफसर से अपने यहां हुई चोरी की रिपोर्ट लिखाने के लिए फोन लगाना पड़ा। वारदात को अंजाम देने वाले दो संदेही बदमाश भी है। यह दोनों नकाब पहनकर रैकी करने आए थे।
योगा टीचर के घर हुई वारदात
एमपी नगर थाना पुुलिस ने बताया 25 वर्षीय प्रवीण शर्मा (Praveen Sharma) पिता राम अवतार निवासी शिवाजी नगर पारुल अस्पताल के सामने रहता है। प्रवीण कटारा हिल्स में योगा ट्रेनर है। शनिवार को प्रवीण ग्वालियर गया हुआ था। सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात करीब चार बजे वापस लौटा था। बाहर के गेट का ताला लगा था। कोई व्यक्ति कुंदी तोड़कर घर में दाखिल हुआ था। सामान बिखरा पड़ा था, अलमारी के कपड़े बिखरे हुए थे। उसी कमरे में एक मोबाइल का डिब्बा था। जिसमें प्रवीण पैसे रखा करता था। उस डिब्बे में रखे 15 हजार रूपए गायब (Bhoapl Stolen Case) थे। डिब्बा एक कोने में उसको पड़ा मिला था।
एक दिन पहले की थी रैकी
एमपी नगर पुलिस ने मंगलवार दोपहर एक बजे धारा 457/380 रात में चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर दर्ज करने के बाद प्रवीण को आस—पास रहने वालों ने बताया घटना वाली शाम करीब पांच बजे दो नकाबपोश लड़के बाइक से उसके घर के सामने आकर रूके थे। दोनों ने घर की रैकी की ओर चले गए। घटना वाली रात करीब 12 बजे टीवी देखकर सोने जा रही थी। अचानक उसके घर से दरवाजा खोलने की आवाज आई थी। वह इस बात से अंजान थी कि प्रवीण घर पर नहीं है। उसके पति अमित मिश्रा (Amit Mishra) पुलिस के अधिकारी है। उन्होंने थाने में फोन किया, जिसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।