Bhopal Molestation Case: रिजल्ट लेकर लौट रही छात्रा से छेड़खानी

Share

Bhopal Molestation Case: कई दिनों से आरोपी कर रहा था परेशान, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। स्कूल से रिजल्ट लेकर लौट रही एक छात्रा से छेड़छाड़ (Bhopal Molestation Case) की गई। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। आरोपी कई दिनों से लड़की पर बुरी नजर रखे हुआ था। मौका पाकर आरोपी ने सरेआम उसका रास्ता रोक लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

आठवीं में पढ़ती है छात्रा

टीटी नगर थाना पुलिस ने बताया 15 वर्षीय नाबालिग भीम नगर इलाके में रहती है। पिता प्राईवेट काम करते हैं। इस साल उसने कक्षा आठवीं क्लास (Bhopal Minor Girl Molested) के पेपर दिए थे। परीक्षा का परिणाम लेने के लिए स्कूल वालों ने 25 अगस्त को बुलाया था। उसके मोहल्ले का रहने वाला मोनू (Monu) नाम का लड़का पिछले कई दिनों से उसका आते—जाते पीछा करता था। लेकिन बच्ची से कुछ नहीं बोलने पर उसने उस पर ध्यान नहीं दिया।

वापस आते वक्त हुई घटना

परिजनों ने बताया बच्ची 25 अगस्त की दोपहर बारह बजे छात्रा रिजल्ट लेकर घर लौट रही थी। तभी अचानक मोनू ने उसे अकेला देख रास्ता रोक लिया। मोनू बच्ची से दोस्ती करने की जिद कर रहा था। बातों ही बातों में आरोपी ने बच्ची का हाथ पकड़ लिया था। डर के कारण वह भागी तो आरोपी ने उसके बाल पकड़कर उसे खींच लिया। वह जैसे ही चिल्लाई तो आरोपी बाइक लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शुक्रवार दोपहर दो बजे धारा 354/354डी/323/506/7/8  (रोककर छेड़छाड़, मारपीट, धमकी और पोक्सो एक्ट) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Nepali Jansampark Samiti: नेपाली जनसंपर्क समिति के भवन का जीर्णोद्वार कार्यक्रम संपन्न
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!