नक्सली हमला: भाजपा विधायक की मौत, तीन जवान भी शहीद

Share

बूलेट प्रूफ काफिले को उड़ाया, कई अन्य भी जख्मी

रायपुर। नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती दी है। यहां दं​तेवाड़ा जिले में भाजपा विधायक के का​फिले पर घात लगाकर हमला किया गया। इस हमले में विधायक के मौत होने के समाचार हैं। वहीं तीन जवानों की भी मौत होने की जानकारी आ रही है।

यह जानकारी देते हुए डीआईजी एन्टी नक्सल पी सुंदर राज ने बताया कि नक्सली हमले में भाजपा विधायक भीमा मंडावी, उनके ड्राइवर और तीन पीएसओ की मौत हुई है। यह आईईडी बलास्ट से किया गया। नक्सलियों ने विधायक के बूलेट प्रूफ काफिले को टारगेट किया। जिसकी चपेट में जवान भी आ गए। यहां 11 अप्रैल को मतदान होना है। विधायक भीमा मंडावी एक सभा करके वापस लौट रहे थे। इससे पहले दंतेवाड़ा के कुआंकोंडा इलाके में नक्सलियों ने हमला किया। इसमें विधायक भीमा मंडावी की मौत होने कासमाार है। कुछ जवान भी जख्मी हैं जिनमें से कई की हालत नाजुक है। दंतेवाड़ा में बैंकअप करने के लिए फोर्स रवाना कर दिया गया है। हमले की वजह से आस—पास जिलों को अलर्ट करते हुए सर्चिंग की जा रही है। चार जवान शहीद हुए है। घटनास्थल पर अफसर भी पहुंच गए हैं जो जायजा ले रहे है। अभी तक पूरा घटनाक्रम का ब्योरा नहीं आ सका है। इससे पहले भी नक्सलियों ने हमला किया था। इसमें भोपाल में रहने वाले सीआरपीएफ जवान समेत कई अन्य शहीद हो गए थे।

दो दिन पहले दिया था विवादित बयान
मांडवी ने इससे पहले एक चुनावी सभा में विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जिले का सहायक आयुक्त कांग्रेस का एजेंट है और वह भाजपा विरोधी काम कर रहा है। मांडवी ने जूते मारने की बात भी कही थी। जिसका वीडियो सेाशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

यह भी पढ़ें:   वायुसेना ने खारिज किया ‘अमेरिकी’ दावा, पाक की खुली पोल

नक्सलियों के निशाने पर अब नेता


भाजपा विधायक की मौत के बाद सभी सदमें में हैं। इधर, राजनीतिक हलकों में घटना को लेकर निंदा की जा रही है। यह छत्तीसगढ़ में दूसरा मौका है जब नेता को टारगेट करके हमला किया गया हो। इससे पहले झीरम घाटी में कांग्रेस नेताओं को घात लगाकर उड़ाया गया था। महेन्द्र कर्मा समेत कई कांग्रेस नेता मारे गए थे। इस मामले की जांच के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एसआईटी का गठन किया है।

Don`t copy text!