Bhopal Suicide Case: गेम की वजह से फंदे पर झूला बच्चा

Share

Bhopal Suicide Case: आठवीं का छात्र फंदे पर लटका, आत्महत्या की वजहों पर पुलिस को संशय

Bhopal Suicide News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आठवीं के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Bhopal Suicide Case) कर ली। घटना मध्यप्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। घटना स्थल से पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं। बच्चा मोबाईल में गेम (Mobile Game Suicide Case) देखने का आदी था। फिलहाल पुलिस इस मौत का सही कारण अभी बता नहीं कर पाई है। मौत की गुत्थी पुलिस के सामने अब तक उलझी हुई है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

बंसल अस्पताल से मिली खबर

शाहपुरा थाना पुलिस ने बताया आयुष चढ़ार (Aayush Chadhar) पिता गयाराम चढ़ार उम्र 15 साल निवासी बाबा नगर शाहपुरा इलाके का रहने वाला था। गयाराम प्राईवेट जॉब करता हैै। उसके दो बच्चे है। बड़ा बेटा आयुष (Aayush Chadhar Suicide Case) और एक बेटी छह साल की है। आयुष कक्षा आठवीं का छात्र था। घटना वाले दिन दोनों बच्चे घर पर थे। तभी गयाराम और उसनी पत्नी किसी काम से बाहर गए थे। एक घंटे बाद घर लौटे तो देखा आयुष कमरे में लगे पंखे के ऐंगल में दूपट्टे का फंदा बनाकर झूल रहा है। परिजन उसे उतारकर बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) पहुंचे थे। जहां डॉक्टरों ने बुधवार शाम 6:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था।

मोबाइल गैम की बात आ रही सामने

जांच अधिकारी एसआई रिंकू जाटव (SI Rinku Jatav) ने बताया घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। वहीं बच्चा मोबाइल में फियर फायर गेम खलने का आदी था। गेम में उसने पैसे लगाने की बात सामने आ रही है। लेकिन, परिजनों के बयान नहीं होने के कारण साफ—साफ इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता। माता—पिता के बयान के बाद ही घटना की सही जानकारी सामने आ सकेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: हनुमानगंज में शादीशुदा महिलाओं से छेड़छाड़

यह भी पढ़ें: दो प्रेमियों का हुआ करुण अंत, सस्पेंस बरकरार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!