Bhopal Rape Case: डिप्टी रेंजर की बेटी से बलात्कार

Share

Bhopal Rape Case: कंस्ट्रक्शन डीलर ने शादी करने का दिया था झांसा, घर में किया कई बार बलात्कार

Bhopal Rape Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। गर्लफ्रेंड को धोखा देकर प्रेमी ने दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता की मुलाकात नौकरी तलाशने के दौरान उससे हुई थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पीड़िता डिप्टी रेंजर की बेटी है। आरोपी ने उसे भरोसा दिलाया था कि वह उसको नौकरी लगाएगा। जब पीड़िता को आरोपी की शादी का पता चला तो मामला थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार (Bhopal Rape Case) और अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मां से छुपाई घटना

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बताया कि 20 वर्षीय युवती ने शुक्रवार रात 10:30 बजे आरोपी अभिषेक चंसौरिया (Abhishek Chansouriya) के खिलाफ ज्यादती का मुकदमा दर्ज कराया है। युवती मूलत: रीवा (Rewa) की रहने वाली है। उसके पिता का स्वर्गवास हो चुका है। मां वन विभाग में डिप्टी रेंजर (Forest Ranger Daughter Rape Case) के पद पर कार्यरत है। पिता के देहांत के बाद मां ने दूसरी शादी की है। परिवार के साथ वह कोलार इलाके में रहती हैं। युवती नौकरी की तलाश में थी। उसी दौरान उसके दोस्त से नौकरी दिलवाने की बात बोली थी। दोस्त ने अभिषेक का नंबर देकर उसे बोला कि वह उससे मिले वह कई लोगों की नौकरियां लगा चुका है।

ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

युवती ने अभिषेक से फोन पर बात की और पहली बार एमपी नगर जोन—2 में नौकरी प्लैसमेंट में मिले। अभिषेक चंसोरिया कंस्ट्रक्शन का काम करता है। वह सीमेंट—गिट्टी की सप्लाई करता है। उसने युवती को बिल्डर के यहां नौकरी लगाने का झांसा दिया था। इसके बाद दोनों की फोन पर बात—चीत होना शुरू हुई। पहली मुलाकात के लिए अभिषेक ने उसे श्री राम हाईट (Shri Ram Height) के सामने उसके घर बुलाया। वहां उसने उसे प्यार का इजहार किया। आरोपी ने अप्रैल, 2019 में पहली बार संबंध बनाए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: कमिश्नर प्रणाली में डीसीपी को रंग भाया

यह भी पढ़ें: पड़ोसन के प्यार में पागल पति की दिलचस्प कहानी

लॉक डाउन में की शादी

लॉक डाउन लगते ही आरोपी ने किसी दूसरी लड़की से शादी कर ली। शादी वाली बात युवती को उसके दोस्तों से पता चली। युवती ने अभिषेक से इस संबंध में पूछा तो वह उसे भरोसा दिलाता रहा कि घर वालों ने जबरदस्ती शादी कराई है। वह तलाक देकर उसके साथ जल्द ही शादी कर लेगा। इसके बाद भी आरोपी युवती के साथ शरीरिक संबंध (Bhopal Rape Case) बनाता रहा। युवती के बार—बार शादी की बात बोलने पर वह झांसा देता रहा। तंग आकर युवती ने अयोध्या नगर थाने में अभिषेक चंसौरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 376/2एन (कई बार बलात्कार) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!