Shajapur Rape Case: हाथ—पैर बांधकर बलात्कार करने वाले आरोपियों की जमानत अर्जी खारिज

Share

Shajapur Rape Case: बंधक बनाकर ज्यादती के मामले दो आरोपियों को पुलिस ने किया था गिरफ्तार

Shajapur Court News
अभियोजन से संबंधित सांकेतिक चित्र

शाजापुर। हाथ—पैर बांधकर महिला से ज्यादती (Shajapur Rape Case) करने के आरोपियों की जमानत को जिला अदालत ने खारिज कर दिया। यह घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) के शाजापुर जिले की है। शाजापुर जिला अदालत (Shajapur Court News) ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद आरोपियों की जमानत खारिज किया। इधर, अदालत ने अवैध शराब के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है।

छोड़ने के बहाने बाइक से ले गए थे

घटना शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में 30 जून और 1 जुलाई के बीच की है। पीड़ित महिला पैदल थी जो थकने के बाद एक घर के बाहर ओटले में बैठी थी। तभी वहां आरोपी विशाल (Vishal) और मोहित पहुंचे। दोनों ने वहां बैठने का कारण पूछा। छोड़ने का झांसा देकर महिला को आरोपियों ने बाइक में बैठा लिया। फिर उसको एक नए मकान में ले गए। वहां महिला के हाथ—पैर बांध दिए गए थे।

यह भी पढ़ें: भोपाल पुलिस ने एक मुकदमा दर्ज किया लेकिन इस मामले के आरोपी डॉक्टर से इतना डर लगा कि उसको दूसरे मामला बनाकर गिरफ्तार किया

इसने किया बलात्कार

मोहित और विशाल ने फोन करके अपने साथी गोलू को वहां बुलाया। यहां गोलू ने महिला के साथ बलात्कार (Mahila Ko Baandhakr Balatakar) किया था। लोक अभियोजक अंबर वारसी (Ambar Warsi) ने आरोपियों की जमानत का विरोध करते हुए अदालत में अपनी आपत्ति लगाई। मीडिया प्रभारी लोक अभियोजन एडीपीओ सचिन रायकवार (ADPO Sachi Raikawar) ने बताया कि जमानत अर्जी मोहित पिता संतोष कुमार वर्मा उम्र 21 साल निवासी शीतला नगर कॉलोनी की लगी थी। जिसको अदालत ने खारिज कर दिया है।

यह भी पढ़ें:   MP Bhoj University: "रामचरित मानस से सामाजिक विकास" का पाठ्यक्रम

अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

इधर, आबकारी एक्ट के एक अन्य मामले में आरोपी भीमा (Bheema Parihar) पिता बद्रीलाल परिहार उम्र 35 साल निवासी गिरवर थाना कोतवाली की जमानत अर्जी अदालत ने खारिज कर दी। अतिरिक्त लोक अभियोजक आसिफ कमाली (Asif Kamali) ने अदालत को बताया कि आरोपी के कब्जे से 30 लीटर की दो केन और 23 क्वार्टर शराब मिली थी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!