Porn Video Scam: ऑडिशन की आड़ में पोर्न इंडस्ट्री के कैरियर बने

Share

Porn Video Scam: फिल्मों का झांसा देकर मॉडल युवतियों को फंसाता था गिरोह, फॉर्म हाउस में रची जाती थी साजिश

Porn Video Scam
सांकेतिक चित्र

इंदौर। ओवर द टॉप ओटीटी (OTT) फिल्मों में काम दिलाने का झांसा देकर पोर्न इंडस्ट्रीज (Porn Video Scam) के एक कैरियर का खुलासा हुआ है। इनके निशाने पर स्ट्रग्लर मॉडल होती थी। इनसे ऑडिशन के नाम पर वीडियो शूट कराते वक्त पोर्न वीडियो बना ली जाती थी। जिसको पोर्न इंडस्ट्रीज को बेच दिया जाता था। यह सनसनीखेज मामला मध्य प्रदेश के आर्थिक शहर इंदौर (Indore Porn Scam) का है। इस गिरोह के एक व्यक्ति को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले की जांच सायबर सेल कर रहा है। उसको शक है कि इस रैकेट में कई बड़े—बड़े चेहरे भी शामिल हो सकते हैं। इसलिए बेहद गुपचुप तरीके से पूरे नेक्सेस का पता लगाया जा रहा है।

बोल्ड सीन के नाम पर बदनाम हो गई

यह मामला मंदसौर के धामनोद की रहने वाली युवती की मदद से उजागर हुआ है। वह इंदौर कुछ साल पहले मॉडल (Indore Model Scam) बनने आई थी। उसने बताया कि अभी इंदौर में वह मॉडलिंग करती है। उसका दोस्त मिलिंद (Milind) जो एक कॉस्टिंग डायरेक्टर है, उसने बृजेन्द्र (Brijendra) नामक व्यक्ति से मिलवाया था। बृजेन्द्र खुद को मुंबई का डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बताता था। उसने बोला वो एक बड़ी वेब सीरीज (Web Series) के लिए फीमेल एक्टर ढूंढ रहा है। फिल्म दिसंबर, 2019 में ओटीटी प्लेटफार्म पर वह लांच करेगा। उसने मुझे ऑडीशन के लिए एरोड्रम रोड (Indore Aerodrome Road) स्थित एक फॉर्म हॉउस पर ले गया। यहाँ उसने ऑडिशन के बहाने कुछ बोल्ड सीन करवाए।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide: बीमारी से तंग रेल्वे कर्मचारी समेत दो ने लगाई फांसी

ये भी पढ़ें: पुलिस ने एक गरीब को किया खाने को मोहताज

दोस्त ने देखी पोर्न वीडियो

आरोपी बृजेन्द्र ने बोला जब फिल्म लॉच होगी तब अश्लील कंटेंट को एडिट कर देंगे। लेकिन, बिना एडिट किए उसने वीडियो को पोर्न वेबसाइट (Porn Website) में अपलोड कर दिया। युवती को इसकी भनक तक नहीं लगी। कुछ ही समय में इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया। मॉडल युवती का वीडियो जब उसके फ्रेंड ने देखा तो वह हैरान रह गया। इसके बारे में जब उसने अपनी फ्रेंड को बताया तो, उसने डायरेक्टर बृजेन्द्र और अपने दोस्त कॉस्टिंग डायरेक्टर मिलिंद से बात करने की कोशिश की। लेकिन, उन्होंने पूरे वीडियो से पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद युवती ने डायरेक्टर, कॉस्टिंग डायरेक्टर समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया।

शिकायत मिलते ही जांच शुरू

सायबर सेल एसपी जीतेन्द्र सिंह (Cyber cell SP Jitendra Singh) ने बताया कि मॉडल युवती का बोल्ड वीडियो इंटरनेट पोर्न साइट में डालने की शिकायत मिली है। यह बड़ा गिरोह है जो युवतियों को इंटरनेट पर लोकप्रिय हो रहे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लॉच करने का झांसा देकर अश्लील फिल्में (Indore Porn Video) बनाता है। कुछ संदेहियों से इस संबंध में पूछतांछ की जा रही है। अपने आपको कास्टिंग डायरेक्टर कहने वाले मिलिंद को हिरासत में लिया गया है। उससे हमारी टीम पूछताछ कर रही है। डायरेक्टर बृजेन्द्र फिलहाल फरार है।

ये भी पढ़ें: पुलिस से परेशान दलित महिला ने अधिकारियों के सामने ही लगायी आग

कई युवतियों को बनाया है शिकार

सायबर सेल की टीम ने खुलासा किया है कि यह एक बहुत बड़ा पोर्न वीडियो ( MP Porn Video Scam) बनाने वाला गिरोह है। मॉडल युवतियों को फिल्मों और वेब सीरीज में काम दिलाने का झांसा देकर बोल्ड सीन करवाता है। फिर उन्हें पोर्न साइट में अपलोड कर देता है। मॉडल युवतियां इंटरनेट(internet)में पॉपुलर हो रहे ओटीटी प्लेटफार्म पर काम पाने की लालच में फंस जाती हैं। युवतियों के शारीरिक और आर्थिक शोषण करने का भी मामला सामने आया है। वीडियो अपलोड न करने के लिए अच्छी खासी रकम की डिमांड भी गिरोह करता है। इस तरह बहुत सी लड़कियों को अपना शिकार बना चुका है।

यह भी पढ़ें:   भरोसेमंद खादिम ने ही कसा था भय्यू महाराज की मौत का फंदा 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!