Bhopal Crime News: महिला का ऐसा “जादू” पति और पड़ोसी उस पर टूट पड़े

Share

Bhopal Crime News: पत्नी की वजह से ही एक दिन थाने में बिताई थी पति ने रात, पति और उसके परिवार को है ऐसा खतरनाक शक

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। शक किसी भी व्यक्ति का घर तबाह कर सकता है। यकीन नहीं हो तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की इस घटना  (Bhopal Crime News) से साबित भी जाएगा। महिला से जुड़ी इस बेहद दिलचस्प कहानी में पति, देवर और उसके पड़ोस में रहने वाला परिवार भी शामिल है। पहले महिला ने पति को सबक सिखाया था। वह एक दिन हवालात में भी गुजारकर घर आया। लेकिन, फिर न जाने क्यों उसको यकीन हो गया कि पत्नी ही सारे विवाद की जड़ है। फिर पति और उसके परिवार ने पड़ोसी के साथ मिलकर महिला की बुरी हालत (Bhopal Crime News In Hindi) कर दी। पुलिस ने पति, देवर और उसके पड़ोसियों के खिलाफ मारपीट का मामला (Bhopal Crime Against Woman) दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: महिला के चरित्र पर करता था पूरा परिवार शक

इसलिए गया था पति जेल

मारपीट की घटना गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित हाईस्कूल के पीछे की है। मारपीट का यह मामला रविवार दोपहर 12 बजे हुई थी। जिसकी एफआईआर लगभग 4 बजे दर्ज की गई। शिकायत करने वाली करुणा बौद्ध पति अनिल बौद्ध उम्र 32 साल है। उसने पति अनिल बौद्ध, देवर मंगल, दीपक और राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके अलावा दो पड़ोसन सोनम और चांदनी भी आरोपी बने हैं। इस मामले से पहले अनिल बौद्ध को शुक्रवार शाम गांधी नगर पुलिस ने ही हिरासत में लिया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: भाई बुला रहा बोलते हुए खाया जहर

यह थी विवाद की वजह

अनिल बौद्ध मिस्त्री का काम करता हैं। पत्नी का आरोप है कि वह आए दिन उसके साथ मारपीट करता है। पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया। जिसके बाद अनिल बौद्ध ने पुलिस के सामने विवाद का खुलासा किया। उसने बताया कि उसको शक है कि पत्नी जादू—टोना करती हैंं। जिसकी वजह से उसके पिता की भी मौत हो गई है। करूणा ने पति को समझाने के लिए उसके देवर मंगल, दीपक और राजेश को भी कहा था। लेकिन, वह उल्टा भाई का साथ दिया। मेरे भाईयों को भी शक है कि करुणा जादू करती है।

पड़ोसियों से हुआ विवाद

करूणा का कहना है कि वह रविवार दोपहर अनिल मारपीट के कारण थाने से छूटकर घर आया था। आते ही उसने करूणा को दोबारा बूरा भला कहना शुरू कर दिया था। अनिल को समझाने के लिए करूणा पड़ोस में रहने वाली सोनम और चांदनी को बुलाकर ले आई थी। वह अनिल को समझाने की बजाय पत्नी के खिलाफ बोलने लगी। इसी विवाद में मारपीट हो गई। करूणा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई हैं। पुलिस ने आरोपी पति, देवर और पड़ोसन के खिलाफ धारा 294/323/506/34 गाली—गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, एक से अधिक आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Fake Admission Racket: मेडिकल सीट दिलाने वाले इंटरस्टेट गैंग का खुलासा

 

Don`t copy text!