Share Trading Cheat : निवेशकों के करोड़ों रुपए शेयर बाजार में डूबे, कंपनी संचालकों के खिलाफ ईओडब्ल्यू में एफआईआर
भोपाल। यदि आप शेयर कारोबार (Share Trading Cheat) से जुड़े हैं तो यह समाचार आपके लिए है। मध्य प्रदेश (MP Share Trade Cheat Case) में शेयर कारोबार से संबंधित बाजार में झांसे (Bhopal Share Trade Cheating) के कई तरीके से सामने आ चुके हैं। एक तरीका सायबर सेल ने फर्जी शेयर मार्केट के रुप में पकड़ा था। अब मध्य प्रदेश (MP Crime News) की आर्थिक प्रकोष्ठ विंग (MP Economic Offense Wing) ने एडवायजरी कंपनी का फर्जीवाड़ा पकड़ा है। यह एडवायजरी कंपनी टारगेट करके उन कंपनियों के शेयर बिकवाती थी जिनसे उनका समझौता था। फिर लाभ में रकम ज्यादा निवेश होने के बाद कंपनी भाग जाती थी। शेयर बाजार में चल रही इस जालसाजी (MP Me Share Bajar Me Jaalsaji) के मामले में भोपाल ईओडब्ल्यू ने मुकदमा दर्ज किया है।
ऐसे उजागर हुआ मामला
इस मामले की शिकायत होशंगाबाद (Hoshangabad Cheat News) के एक व्यापारी ने की है। उसने शेयर बाजार में एक करोड़ रुपए से अधिक की रकम (MP Fraud Investment) निवेश में लगा दी थी। लेकिन, जिस कंपनी में यह रकम लगाई गई थी वह अपने शेयर औने—पौने दामों में बेचकर भाग गई। मामले की जांच भोपाल ईओडब्ल्यू (Bhopal EOW) ने की तो बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया। इस मामले में आर्थिक प्रकोष्ठ विंग ने सेबी (SEBI) से तीनों कंपनियों से जुड़ी जानकारी तलब की है। यह जानकारी मिलने के बाद उन कंपनियों के संचालकों को भी आरोपी बनाया जाएगा।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
ईओडब्ल्यू के अनुसार मिड कैप गेन्स (Mid Cap Gains Fraud Case) नाम से एडवायजरी कंपनी है। यह प्रदेश में निवेशकों को शेयर बाजार में अच्छा कारोबार कर रही कंपनियों की जानकारी निवेशकों को देती थी। इस कंपनी ने तीन कंपनियों एग्रोफोस इंडिया लिमिटेड, मॉरेया उद्योग लिमिटेड और 7 एनआर रिटेल लिमिटेड कंपनियों में लोगों को पैसा लगाने के लिए कहा था। इसके लिए मिड कैप गेन्स कंपनी ने अपने लोगों से बोलकर पैसा पहले लगाया। जब लोगों को लगा कि यह कंपनी में पैसा लगाया जा सकता है तब लोगों से निवेश करा दिया गया।
यह भी पढ़ें : अदालत की एक स्टेनो के साथ मध्य प्रदेश पुलिस के इस अफसर ने किया गलत काम
अब यह होगा
ईओडब्ल्यू ने बताया कि जनवरी, 2019 में तीनों कंपनियों के शेयर काफी कम थे। दिसंबर, 2019 में वह ग्रोथ हो गई थी। ईओडब्ल्यू इस ग्रोथ की जांच करेगी। तीनों कंपनियों के शेयर (MP Share Market Fraud Case) 26 दिसंबर, 2019 को अचानक गिर गए थे। ईओडब्ल्यू इस फर्जीवाड़े को मार्केट मैन्युपुलेशन का मामला मान रही है। इसलिए ईओडब्ल्यू ने मिड कैप गेन्स के संचालकों और पदाधिकारियों के खिलाफ प्रकरण (Stock Market Advisory Fraud Case) दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।