Bhopal Theft Case: पति की आखिरी निशानी भी ले गया चोर

Share

Bhopal Theft Case: जब पुलिस कबूल रही है तीन लाख का माल तो सोचिए हकीकत में कितने का होगा

Bhopal Theft Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Theft Case) चोर का दिल नहीं पसीजा। उसने मेरे पति की आखिरी निशानी भी नहीं रहने दी। वह सबकुछ ले जाता लेकिन सुहाग की निशानी छोड़ जाता। यह कहना है उस महिला का जिसके घर चोरों ने धावा बोला था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Robbery Case) की है। पति की मौत के बाद घर में सुरक्षित रखे सारे जेवरात चोर बटोर ले गया। पुलिस ने कागज में ही चोरी गई रकम की कीमत तीन लाख रुपए मान ली है। फिर सोचिए हकीकत में यह रकम कितनी होगी। इसके अलावा छोला मंदिर और रातीबड़ इलाके में भी चोरी की वारदात हुई है।

रायसेन गई थी महिला

पिपलानी थाना पुलिस ने बताया कि रेखा ठाकुर पति स्व रामस्वरुप उम्र 32 साल निवासी आजाद नगर ने 7 जुलाई की शाम 7:30 बजे चोरी का मुकदमा दर्ज कराया हैंं। रेखा ने बताया कि वह लॉक डाउन की वजह से परिवार के साथ रायसेन गई हुई थी। वहां से सोमवार शाम करीब 7 बजे लौटने पर देखा की घर का ताला टूटा हुआ है। अंदर रखा सामान बिखरा पड़ा था। चैक करने पर पता चला की सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत करीब 2 लाख 70 हजार रुपए का माल चोरी चला गया है। पिपलानी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। चोर रेखा ठाकुर के पति की दी हुई निशानी मंगलसूत्र, अंगूठी समेत कई अन्य माल बटोर ले गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suspicious Death: मजदूर की संदिग्ध प​रिस्थितियों में मौत

दो घरों के टूटे ताले

इधर, छोला मंदिर पुलिस ने बताया कि जितेंद्र धाकड़ पिता मान सिंह उम्र 27 साल निवासी लक्ष्मी नगर शिव नगर फेस—2 ने चोरी का मामला दर्ज कराया हैं। जितेंद्र ने बताया कि वह एमबीए कर रहा है। वह 19 जून को शादी में शामिल होने रायसेन गया था। पड़ोसी महावीर ने 6 जुलाई को घर में चोरी होने की जानकारी उसको दी थी। घर से सोने—चांदी के जेवर नगदी समेत करीब 25 हजार का माल चोरी हुआ हैं। वहीं रातीबड़ थाना पुलिस ने दिलीप सिंह सेंगर पिता सौदान उम्र 31 साल निवासी ग्राम बरखेड़ी खुर्द की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। घर से चोर जेवर, नगदी समेत 35 हजार रुपए का माल ले गए।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!