पति से अफेयर के शक में महिला ने पड़ोसन को कुल्हाड़ी से काट दिया

Share

Shahdol News : मध्यप्रदेश के शहडोल से सामने आया सनसनीखेज मामला

Shahdol News
सांकेतिक फोटो

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल (Shahdol) में एक महिला ने अपनी पड़ोसन की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला को लगता था कि उसके पति का पड़ोसन के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। इसी शक में उसे मौत के घाट उतार दिया। महिला की पड़ोसन उसकी रिश्तेदार भी थी। वो रिश्ते में आरोपी महिला की बहन लगती थी। घटना जिला मुख्यालय से 45 किलोमीटर दूर बुढ़ार थाना इलाके के पढ़कर गांव की है।

मोबाइल पर बात कर रही थी पड़ोसन

घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पढ़कर गांव में रहने वाली 35 वर्षीय रोशनी केवट को पड़ोस में रहने वाली 30 वर्षीय ललिता केवट पर शक था। रोशनी को लगता था कि ललिता का उसके पति के साथ अफेयर चल रहा है। शनिवार को ललिता मोबाइल पर बात कर रही थी। इसी दौरान रोशनी उसके पास पहुंची। एक बार फिर रोशनी को शक हुआ। उसने अपना आपा खो दिया और कुल्हाड़ी से ललिता पर हमला कर दिया।

रोशनी ने ललिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बुढ़ार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। ललिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसआई महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस के पहुंचने से पहले ही ललिता की मौत हो चुकी थी।

यह भी पढ़ेंः महिला को कार से रौंद दिया, देखें वीडियो

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: शहीद की बेटी को अगवा करने और भाई को गोली मारने की धमकी
Don`t copy text!