Mandla Murder Case : छत्तीसगढ़ में पकड़े गए एनएसयूआई नेता के हत्यारे

Share

Mandla Murder Case : रायपुर पुलिस ने नाबालिग समेत दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mandla Murder Case
सोनू परोचिया, मृतक, फाइल फोटो

रायपुर। मध्यप्रदेश के मंडला (Mandla) में एनएसयूआई नेता सोनू परोचिया (NSUI Leader Sonu Parochiya) की हत्या (Murder)  के आरोपियों को रायपुर (Raipur) पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी प्रदेश की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों का नाम मयूर यादव है, दूसरा आरोपी नाबालिग है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी मंडला की वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार होकर ट्रेन से रायपुर पहुंचे थे। जहां शनिवार को दोनों गुढ़ियारी थाना इलाके में किराए से मकान की तलाश कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की। तो आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपियों ने पुलिस को सारी वारदात की कहानी सुनाई।

रुटीन जांच में पकड़ाएं आरोपी

वहीं एसपी आरिफ शेख (SP Arif Saikh) ने बताया कि 26 जून को एनएसयूआई के जिला महासचिव सोनू परोचिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी सूचना रायपुर पुलिस को नहीं थी। एक हफ्ते से हम लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए धरपकड़ अभियान चला रहे है। इसी कड़ी में हमे मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक गुढ़ियारी इलाके में किराए से मकान ढूंढ़ रहे है।

मौके पर टीम भेजकर इसकी तस्दीक की गई। फिर दोनों आरोपियों को पान ठेले से पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने मंडला में एनएसयूआई नेता को गोली मारने की बात कबूली। जिसके बाद महाराजगंज थाना पुलिस को सूचना भेजी गई। इसमें से एक आरोपी मयूर उर्फ हैप्पी यादव है। अभी दोनों आरोपी रायपुर पुलिस की कस्टडी में है। मंडला पुलिस के पहुंचते है आरोपियों को उनके हवाले कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: पेपर बिगड़ने से दुखी युवक फंदे पर लटका

कमलनाथ ने जताया था दुख

मंडला में एनएसयूआई के पदाधिकारी सोनू परोचिया की नृशंस हत्या की दुःखद ख़बर प्राप्त हुई। हत्यारों को राजनैतिक संरक्षण की बात भी सामने आयी है। सभी आरोपियों को शीघ्र पकड़ा जावे , दोषी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही हो। भाजपा सरकार में निरंतर कांग्रेस के लोगों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है। पहले हमारे विधायक शशांक भार्गव के घर पर हमला व अब हमारे एनएसयूआई के पदाधिकारी की हत्या , इससे प्रदेश में क़ानून व्यवस्था की स्थिति को समझा जा सकता है।

देखिए विहिप नेता की हत्या का लाइव वीडियो, यहां क्लिक करें

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!