Kailash Vijayvargiya Ka Video : भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का वीडियो वायरल
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Ka Video) का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विजयवर्गीय कहते सुनाई दे रहे है कि वो कार्यकर्ताओं के लिए 2 बजे भी फोन लगाते है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
‘अच्छा खर्च किया था’
इससे पहले कैलाश विजयवर्गीय का एक इंटरव्यू का वीडियो भी वायरल हुआ था। जिसमें वो कह रहे थे कि भाजपा प्रत्याशी ऊषा ठाकुर (Usha Thakur) के चुनाव में ‘अच्छा खर्च’ किया था। वो रात को दो-दो बजे कार्यकर्ताओं से मिलने जाते थे और सेटिंग करके आते थे। एक अखबार को दिए इंटरव्यू का हिस्सा सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
मंदसौर का वीडियो
सट्टे वालों को थाने से छुड़वाने से संबंधित वीडियो मंदसौर (Mansour) की सुवासरा विधानसभा का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dang) के पक्ष में विजयवर्गीय कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। उसी दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं के प्रति अपने समर्पण की बात कहते हुए ये सनसनीखेज खुलासा किया।
देखें वीडियो
मोदीजी-शाहजी ये कैसी भाजपा,ये कैसा सिस्टम,ये कैसी सोच,ये कैसा नया भारत ?
ज़िम्मेदार नेतृत्व, कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फ़ोन कर छुड़ाते है,ख़ुद सच्चाई बया कर रहे है।
समाज में क्या संदेश दे रहे है आप , कार्यकर्ता की क्या पहचान बता रहे है आप ? pic.twitter.com/1MVOvoquN0
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 27, 2020
विजयवर्गीय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। कांग्रेस ने पूछा है कि ‘मोदीजी-शाहजी ये कैसी भाजपा,ये कैसा सिस्टम,ये कैसी सोच,ये कैसा नया भारत ? ज़िम्मेदार नेतृत्व, कार्यकर्ताओं को पत्ते खेलते हुए पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर थाने फ़ोन कर छुड़ाते है,ख़ुद सच्चाई बया कर रहे है। समाज में क्या संदेश दे रहे है आप , कार्यकर्ता की क्या पहचान बता रहे है आप ?’
अच्छा खर्च किया था ! देखें वीडियो
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का महूँ चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा-
मेने वहाँ चुनाव में “ अच्छा पैसा “ खर्च किया , उषा ठाकुर को बताया भी नहीं।
क्या यह “अच्छा पैसा “खर्च के हिसाब में आया क्योंकि उषा ठाकुर को तो उन्होंने बताया ही नहीं ?
कांग्रेस जायेगी चुनाव आयोग। pic.twitter.com/Av0Uzplb6u
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) June 22, 2020
यह भी पढ़ेंः दोस्त से मिलने गई थी नाबालिग, 5 बदमाशों ने घेरा, वीडियो वायरल
खबर के लिए ऐसे जुड़े