Bhopal Molestaion Case : दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ का मामला दर्ज

Share

Bhopal Molestation Case : थाने के बाहर हंगामा करने पर पुलिस ने दर्ज किया था मामला

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दहेज प्रताड़ना और छेड़छाड़ (Bhopal Dowry And Eve Teasing Case) से जुड़े अलग—अलग मामले दर्ज किए गए हैं। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। दहेज प्रताड़ना (Bhopal Dowry Case) का मामला तब दर्ज किया गया जब वह थाने के सामने धरने पर बैठ गई। इससे पहले उसका परिवार परामर्श केंद्र पर काउसलिंग चल रही थी। इधर, एक नाबालिग का हाथ पकड़कर मारपीट (Bhopal Bulling Case) की घटना हुई है।

मायके में रहने को मजबूर

महिला थाना पुलिस ने बताया कि घटना 24 जून की है। कोलार कॉलोनी में आरोपी संजय भैरवे (Sanjay Bhairve) का परिवार रहता है। संजय की शादी बाणगंगा निवासी 28 वर्षीय युवती के साथ प्रताड़ित करते थे। इस कारण महिला मायके में रह रही थी। पति संजय भैरवे है जिससे 2015 में शादी हुई थी। महिला का कहना है कि पति संजय भैरवे और सास पुष्पा (Pushpa Bhairve) उसको प्रताड़ित करते थे। परिवार न टूटे इसलिए दोनों परिवारों के बीच सुलह की कोशिश परिवार परामर्श केंद्र पर की जा रही थी। लेकिन, महिला बिफर गई और वह थाने के सामने धरने पर बैठ गई।

यह भी पढ़ें: सूबेदार के पुराने रिश्ते अदालत की एक स्टेनो ने किए उजागर तो हो गया फरार

छेड़छाड़ और मारपीट

इधर, हबीबगंज थाना पुलिस ने धारा 354/323/506/34 (छेड़छाड़, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित युवती की उम्र 19 साल है। उसका हाथ बुरी नीयत से प्रकाश ने पकड़ लिया। जब वह उससे विरोध करते हुए छुड़ाने लगी तो उसके दोस्त अजय (Ajay Beaten Case) ने मारपीट कर दी। पुलिस का कहना है कि प्रकाश ने युवती से कहा था कि वह उससे शादी करना चाहता है। यह बात परिजनों को पता चली तो आरोपियों को दबोच लिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime News: फसल कटाई के लिए आ रहा हार्वेस्टर पलटा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!