Bhopal Crime: आग से झुलसी महिला की मौत

Share

नशे की हालत में गिरे युवक ने दम तोड़ा

Bhopal Attack Case
सांकेतिक फोटो

भोपाल। आग से झुलसी एक महिला की मौत (Bhopal Death Case) हो गई। वहीं एक व्यक्ति नशे की हालत में नाले पर गिर गया। यह दोनों घटनाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। दोनों घटनाओं में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के बिंदु तय करके लापरवाही (Madhya Pradesh Barning Case) से संबंधित जांच करेगी।

प्रायवेट अस्पताल में थी भर्ती
गुनगा थाना पुलिस ने बताया कि पिपलिया कदीर निवासी गुड्डी बाई पति नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 36 साल आग से झुलस गई थी। यह घटना 6 जून को हुई थी तब से उसका इलाज संजीवनी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान गुड्डी बाई ने 22 जून को दम तोड़ दिया। फिलहाल आग से झुलसने की ठोस वजह पुलिस को पता नहीं चली है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
नाले में गिरने से मौत
इधर, पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित 100 क्वार्टर निवासी धनराज पान पाटील पिता बद्रीनाथ उम्र 45 साल की हमीदिया अस्पताल में मौत हो गई। उसको अनिल पान पाटील ने प्रकाश नगर बायपास पर स्थित नाले से उठाकर अस्पताल पहंचाया था। पुलिस ने बताया कि वह मजदूरी करता था और शराब के नशे में धुत था। उसी हाल में वह नाले में गिर गया था। पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   विधायक राजेश शुक्ला समाजवादी पार्टी से निष्कासित
Don`t copy text!