Bhopal Chetaing Case: चिरायु में एडमिशन दिलाने के नाम पर धोखा

Share

नौ साल बाद इंदौर से पकड़ाया जालसाज, उसका एक अन्य साथी पहले से गिरफ्तार

Bhopal Chetaing Case
गिरफ्तार आरोपी मनोरंजन जोशी

भोपाल। जालसाजी (Bhopal Cheating Case) के एक मामले में पिछले नौ साल से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। आरोपी जालसाज को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने चिरायु मेडिकल कॉलेज (Chirayu Medical College Admission Fraud Case) में एडमिशन दिलाने का झांसा देकर करीब साढ़े छह लाख रुपए ठग (Bhopal Thug) लिए थे। इस मामले में उसका एक साथी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

मूल अंकसूची लेकर हो गए थे गायब
हनुमानगंज थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोरंजन जोशी (Manoranjan Joshi Fraud Case) और अजय पाटील के खिलाफ 2011 में जालसाजी (Bhopal Admission Fraud Case) का मुकदमा दर्ज हुआ था। आरोपियों ने जयपुर निवासी शिला वाजपेयी (Shila Bajpai) को चिरायु मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने का झांसा दिया था। सौदा साढ़े छह लाख रुपए में हुआ था। उस वक्त आरोपियों ने शिला की हाई—स्कूल और हायर सेकेंडरी की मूल मार्कशीट भी अपने पास रख ली थी। इस मामले में अजय पाटील (Ajay Patil Fraud Case) पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।
ऐसे पकड़ में आया जालसाज
पिछले दिनों डीआईजी भोपाल सिटी इरशाद वली (DIG City Irshad Wali) ने जालसाजी के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की जानकारी तलब की थी। जिसमें मनोरंजन जोशी (Manoranjan Joshi Ka Dhokadhadi Case) का भी नाम सामने आया था। मनोरंजन जोशी मूलत: नीमच (Neemuch News) के मनासा का रहने वाला है। वह फिलहाल इंदौर (Indore News) के लसूड़िया इलाके में फरारी काट रहा था। आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज 
Don`t copy text!