‘उकसाने पर भारत यथोचित जवाब देगा, हमारे सैनिक मारते-मारते मरे’

Share

PM Modi on Galwan : भारत-चीन विवाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बयान

PM Modi on Galwan Valley
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री

नई दिल्ली। भारत-चीन बॉर्डर (India-China Issue) विवाद पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) का बयान सामने आ गया है। मुख्यमंत्रियों की बैठक की शुरुआत करने से पहले उन्होंने गलवान में हुई झड़प पर अपनी बात कहीं। कोरोना की बैठक से पहले पीएम मोदी ने अपना वक्तव्य दिया। बता दें कि गलवान वैली में हुई झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए है। चीन के भी 43 सैनिकों के मारे जाने की खबर है।

पीएम मोदी का बयान

‘ मैं देश को भरोसा दिलाना चाहता हूं, हमारे जवानों की सहादत जाया नहीं जाएगी। हमारे लिए देश की अखंडता और संप्रभुता सर्वोच्च है। इसकी रक्षा करने से कोई रोक नही सकता। इस बारे में किसी को भी भ्रम या संदेह नहीं होना चाहिए। हम किसी को उकसाते नहीं। भारत शांति चाहता है लेकिन उकसाने पर भारत हर हाल में यथोचित जवाब देने में सक्षम है। और हमारे दिवंगत शहीद वीर जवानों के विषय में देश को इस बात का गर्व होगा कि वे मारते-मारते मरे है। मेरा आप सभी से मुख्यमंत्री से आग्रह है कि हम खड़े होकर के 2 मिनट मौत करके वीर सपूतों को श्रृद्धांजलि देंगे।’

बता दें कि प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को इस मामले में सर्वदलीय बैठक भी बुलाई है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर तीखा हमला किया था। वीडियो जारी कर बयान दिया था।

यह भी पढे़ंः हमारे सैनिक शहीद हुए, चीन ने जमीन हड़पी, पीएम मोदी कहां छिपे हैं

सोनिया गांधी ने उठाए सवाल

मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी प्रधानमंत्री से सवाल पूछे। उन्होंने कहा कि-  पिछले डेढ़ महीने से चीन की सेना भारतीय सीमा में घुसपैठ की है। प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि चीन ने कब्जा कैसे किया। हमारे सैनिकों की जान कैसे गई। क्या हमारे सैनिक अब भी लापता है। हमारे कितने सैनिक घायल है। चीन ने हमारे कितने हिस्से और कहा कहा कब्जा कर रखा है। इस पूरी स्थिति से निपटने के लिए भारत सरकार की सोच और नीति क्या है। संकट की इस घड़ी में सेना और सरकार के साथ है। मुझे यकीन है कि इस चुनौतिपूर्ण समय में पूरा देश एकजुट होकर दुश्मन का सामना करेगा। मैं प्रधानमंत्री से आव्हान करती हूं कि वो देश के सामने आए और सत्य के आधार पर तथ्य सामने रखे।

यह भी पढ़ें:   पान मसाला कारोबारी से झांसा देकर चार लाख रुपये लूटे
Don`t copy text!