Indore Politics : कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर, ‘घुटना टेक’ अधिकारियों पर गिरी गाज

Share

Indore Politics पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सरकार को घेरा

Indore Politics
धरने पर बैठे कांग्रेस नेता

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में शुक्रवार से शुरु हुआ पॉलीटिकल ड्रामा (Indore Politics) जारी है। नए एपिसोड में अब कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर और ‘घुटना टेक’ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) , विधायक संजय शुक्ला (Sanjay Shukla), विधायक विशाल पटेल (Vishal Patel) और नगर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकनीवाल (Vinay Bakniwal) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वहीं दूसरी तरफ धरने पर बैठे नेताओं से घुटनों के बल बैठकर बात करने वाले एसडीएम राकेश शर्मा (SDM Rakesh Sharma) और सीएसपी डीके तिवारी (CSP DK Tiwari) का तबादला कर दिया गया है।

सांसद की नाराजगी से गिरी गाज

घुटनों के बल बैठे एसडीएम राकेश शर्मा और सीएसपी डीके तिवारी का वीडियो सामने आने के बाद कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh) ने भी आपत्ति जताई थी। भाजपा नेताओं की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई थी। जानकारी के मुताबिक भाजपा सांसद शंकर लालवानी (MP Sankar Lalwani) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) से कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद देर रात दोनों अधिकारियों के तबादले के आदेश हो गए।

रविवार को गिरफ्तारी देंगे कांग्रेस नेता

Indore News
कांग्रेस नेताओं के सामने बैठे एस़डीएम और सीएसपी

कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने कहा कि कांग्रेस के तीन विधायक जीतू पटवारी , संजय शुक्ला , विशाल पटेल व शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल जब राजवाडा पर अहिल्या प्रतिमा के समक्ष नियमो का पालन करते हुए कोरोना को लेकर जनजागरण अभियान के तहत शंतिपूर्ण ढंग से धरने पर बैठे तो प्रशासन ने सरकार के इशारे पर उन पर तत्परता दिखाते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पिकअप की टक्कर से मौत

प्रशासन की  इतनी तत्परता सुदर्शन गुप्ता के आयोजन को लेकर कहां ग़ायब हो गयी थी ? एक दिन पूर्व हुए भाजपा के आयोजन पर प्रशासन की यह तत्परता क्यों दिखायी नहीं दी ? कांग्रेस नियमो के पालन में विश्वास करती है। आज का धरना भी नियमो का पालन करते हुए दिया गया। प्रशासन की इस दोहरे मापदंड वाली दमनकारी कार्यवाही को लेकर कल 14 जून को सुबह 10.30 बजे तीनो विधायक व कांग्रेस अध्यक्ष सराफ़ा थाने पर शांतिपूर्ण ढंग से अपनी गिरफ़्तारी देंगे।

कमलनाथ की तीखी प्रतिक्रिया

Shivraj Singh Chouhan Ka Audio
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ-फ़ाइल फ़ोटो

कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamalnath) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि-

‘प्रदेश भर में भाजपा के लोग निरंतर कोरोना के प्रोटोकाल व गाइडलाइन का मज़ाक़ उड़ा रहे है , जमकर राजनैतिक आयोजन कर रहे है। उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है और उन्हें छूट दी जा रही है।’

‘दूसरी तरफ़ कांग्रेस के लोग , जब कोई भी कार्यक्रम अनुमति लेकर करना चाहे तो भी उन्हें अनुमति नहीं। शिवराज सरकार में यह कैसा दोहरा मापदंड ? नियमो का पालन सभी के लिये एक समान होना चाहिये।’

‘इंदौर में कांग्रेस के लोगों पर प्रदर्शन के दौरान हुई कार्यवाही और आज शांतिपूर्वक धरने पर बैठे कांग्रेस के विधायकों पर दर्ज प्रकरण बेहद निंदनीय। कांग्रेस इस तरह के दोहरे मापदंड व दमनकारी कार्यवाही पर चुप नहीं बैठेगी और सड़कों पर आकर इसका विरोध करेगी।’

इस वीडियो की वजह से गिरी अधिकारियों पर गाज

शुरुआत से जानिए क्या है पूरा मामला, किस भाजपा नेता की वजह से धरने पर बैठे थे कांग्रेस नेता

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!