Bhopal Crime: गर्भवती पत्नी करती रही इंतजार, पति ने चुपचाप कर ली दूसरी शादी

Share

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में तीन साल पहले की थी शादी

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। महिला की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ प्रताड़ना (Bhopal Harrasement Case) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली युवती ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (CM Marriage Scheme) में तीन साल पहले शादी की थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। आरोपी परिवार युवती से कहता था कि उसे दहेज में सरकार से कुछ ज्यादा नहीं मिला। इसलिए वह उसको प्रताड़ित करते थे। प्रताड़ना से तंग गर्भवती युवती मायके चली गई। वहां पति का वह इंतजार करती रही। इसी बीच उसको खबर मिली कि उसने गुपचुप तरीके से दूसरी शादी कर ली है।

शादी के बाद दहेज मांगा

कोलार थाना पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती की उम्र 23 साल है। वह बिलकिसगंज इलाके की रहने वाली है। उसकी शादी अप्रैल, 2017 में कान्हा कुंज फेज—2 निवासी शुभम के साथ हुई थी। शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में हुई थी। युवती का आरोप है कि शादी के 15 दिन बाद ही पति शुभम, जेठ पवन, जेठानी बबीता, सास डॉली, ससुर सुंदरलाल उससे दहेज मांगने लगे। इसी बात को लेकर उसको मारा—पीटा (Bhopal Bahu Ki Pitai) जाने लगा। वह जब गर्भवती हुई तो बच्चे की परवरिश के लिए वह मायके आ गई। पत्नी को लगता था कि पति उसको लेने आएगा।

पंचायत की बात नहीं मानी

युवती का कहना है कि मायके में ही उसने बेटी को जन्म दिया। कुछ दिन बाद मेरे बडे ससुर उसको मायके में लेने आए थे। उनके आने के बाद पंचायत में फैसला कराया गया। उस वक्त परिवार ने भरोसा दिलाया कि वह युवती को एक सप्ताह में घर से लेकर चले जाएंगे। युवती को भोपाल लाया गया लेकिन फिर वही यातना दिया जाने का क्रम शुरु हो गया। जबकि पंचायत के सामने उन्होंने प्रताड़ित न करने का भरोसा दिया था। अब परिवार बेटी के जन्म को लेकर फब्तियां कसने लगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एमएलबी छात्रा के साथ बलात्कार
कर ली दूसरी शादी

युवती को अप्रैल, 2019 में फिर मायके पहुंचा दिया गया। उसके बाद परिवार ने कभी सुध नहीं ली। इसी बीच जनवरी, 2020 में रिश्तेदारों से पता चला कि शुभम ने दूसरी शादी (Bhopal Second Marriage Case) कर ली है। इस मामले को लेकर युवती ने हबीबगंज स्थित उर्जा डेस्क में शिकायत की थी। जिसकी जांच के बाद कोलार थाने ने प्रकरण दर्ज किया।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!