Bhopal Crime: बहन के प्रेमी को कमरे में बंद करके पीटा

Share

चार आरोपियों ने बाइक से किया था अपहरण

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। युवक—युवती के संबंधों का पता चलने पर युवती के रिश्तेदार ने युवक को अगवा (Bhopal Kidnapping Case) कर ले गया। इस काम में उसने तीन लोगों की मदद ली थी। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। आरोपियों ने युवक को बंधक बनाकर (Bhopal Attack Case) बुरी तरह से पीटा। आरोपी पीटते वक्त युवती से दूर रहने के लिए चेता रहे थे। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है लेकिन आरोपी फरार है।

लहुलूहान किया

सुखी सेवनिया थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 8 जून की दोपहर 3 बजे की है। जिसकी सूचना थाने को 11 जून की रात 9 बजे मिली। थाना क्षेत्र में बालमपुर घाटी है। यहां से एक युवक को अगवा कर लिया गया था। जिसको अगवा किया गया वह करण नहरिया (Karan Nahariya) पिता हरि नहरिया उम्र 22 साल है। वह शाहजहांनाबाद इलाके का रहने वाला है। पुलिस ने इस मामले में सोनू घेंघट (Sonu Ghenghat), करण घेंघट, केशव (Keshav) और अंकित (Ankit) को आरोपी बनाया है। चारों आरोपी करण को बाइक से ले गए थे।

युवती के दर्ज होंगे बयान

करण नहरिया की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 324/342/294/506/34 (लहुलूहान करने, बंधक बनाने, गाली—गलौज, धमकाने और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को करण ने बताया कि आरोपियों की एक रिश्तेदार से उसका प्रेम प्रसंग (Bhopal Premi Ki Pitai) चल रहा है। इसी बात से आरोपी नाराज थे और वह उससे दूरी बनाने के लिए कह रहे थे। पुलिस ने कहा कि इस मामले में युवती के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:   MP Sport News: अभिषेक और दीक्षा ने जीते दो रजत पदक
खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!