Bhopal Crime: महिला ने उधारी मांगी तो हमला किया

Share

लोहे की रॉड और छुरी से हमला करने के चार मामले दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। छोटी—छोटी बातों पर हमला (Bhopal Attack Case) कर दिया गया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। एक शिकायत जहांनुमा होटल के शेफ ने की है। उसकी मां के साथ मारपीट की गई। विवाद उधारी मांगने पर हुआ था। इसके अलावा पिपलानी और अशोका गार्डन ने भी मारपीट (Bhopal Beaten Case) के मुकदमे दर्ज किए हैं।

शाहपुरा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 10 जून की दोपहर 2 बजे की है। यहां तिलक नगर इलाके में प्रभा सिरोले (Prabha Sirole Ko Peeta) रहती है। उसका बेटा हरशत सिरोले पिता दिलीप सिरोल उम्र 24 साल जहांनुमा होटल में शेफ है। प्रभा घर पर किराना दुकान चलाती है। जहां से आरोपी बबनी किराना ले जाया करता था। उसकी पिछली उधारी (Bhopal Udhari Mangane Par Peeta) बाकी थी। वह न चुकाते हुए वह दोबारा माल लेने दुकान पर पहुंच गया। यहां प्रभा ने उसको टोका तो वह धमकाते हुए कहने लगा कि वह सामान लेकर जाएगा। उसे किराना नहीं मिला तो वह दुकान में तोड़फोड़ कर देगा।

शराब के लिए रॉड से हमला

अशोका गार्डन स्थित बिजली गेट के पास एक युवक पर हमला कर दिया गया। घटना 10 जून की शाम 7 बजे की है। जख्मी युवक अमन जीत सिंह परमार (Aman Jeet Singh Parmar) पिता महेन्द्र परमार उम्र 22 साल है। उसको अक्षय यादव, गोनी सिंह और रितेश जाट ने रोक लिया था। आरोपी शराब के लिए रंगदारी दिखा रहे थे। आरोपियों ने रॉड मारकर अमन जीत सिंह को जख्मी किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 294/324/327/506/34 (गाली गलौज, धारदार हथियार से हमला, अड़ीबाजी, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाथरूम में गिरने से हुई मौत
छुरी मारकर किया लहुलूहान

उधर, पिपलानी थाना पुलिस ने मारपीट के दो मुकदमे दर्ज किए हैं। पहली घटना 10 जून की शाम 6 बजे सच्चिदानंद नगर इलाके की है। नरेला शंकरी निवासी अमित यादव (Amit Yadav) पिता फूल सिंह उम्र 21 साल को संदीप ठाकुर और शिव चतुर्वेदी (Shiv Chaturvedi) छुरी (Bhopal Chhuri Se Hamla) मारकर घायल कर दिया। दोनों का विवाद क्रिकेट खेलने पर हुआ था। इसी तरह 60 क्वार्टर निवासी विनोद राही (Vinod Rahi) पिता भानू प्रसाद उम्र 25 साल को बाबू, अभिषेक और अन्य ने मिलकर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने हमले के पीछे कारण नहीं बताए हैं।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: नौकरी छूटने के एक महीने बाद फांसी लगाई 
Don`t copy text!