200 फीट गहरी खाई में गिरी जीप, 3 युवकों की मौत

Share

Mandi Accident : एक युवक की मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में तोड़ा दम

 

Mandi Accident
खाई में गिरी जीप

मंडी (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi Accident) जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। एक जीप 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। जीप में सवार तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना ग्राम पंचायत नवाय के कमांद (Kamand) इलाके में हुई। शुक्रवार देर रात पिकअप जीप दुर्घटना का शिकार हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो युवकों को पुलिस ने अस्पताल रवाना किया। लेकिन किसी को भी बचाया नहीं जा सका।

हादसा कैसे हुआ जांच जारी

एक युवक को जोनल अस्पताल में मंडी के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान भूपिंद्र शर्मा (24), लवदीप (18), निधि सिंह (32) के तौर पर हुई है। मृतकों के परिजन को सूचना दे दी गई है।

हादसा कैसे हुआ इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने मामले में आईपीसी की धारा 279, 337 व 304 अ के तहत मामला दर्ज किया है। शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः भाजपा नेता सोनाली फोगाट ने मंडी अधिकारी को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Encouraging Youth: करोड़पति बाप ने नहीं सोचा था बेटा अपनी जिद के लिए होटल की प्लेट भी धोएगा
Don`t copy text!