Bhopal Crime: पत्नी को पीट रहा था बीच में बोला तो दांतों से चबाया

Share

वायरलैस कॉलोनी में पुलिस का परिवार मामूली विवाद में आपस में ही भिड़ा

Bhopal Wireless Colony Main Maar Peet
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पत्नी को पीट रहे पति को समझाना उसके रिश्तेदार को महंगा पड़ गया। उसको दांतों से बुरी तरह से चबा (Bhopal Crime News In Hindi) लिया और लहुलूहान कर दिया। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इधर, वॉयरलैस कॉलोनी (Kamla Nagar Thane Ka Mamla) में पुलिस का परिवार आपस में भिड़ गया। दोनों परिवार थाने पहुंचा जिसमें मारपीट (Bhopal Crime Against Woman) का काउंटर प्रकरण दर्ज कर लिया गया।

पिपलानी थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि घटना 9 जून की रात 9 बजे की है। यहां इलाके में चांदबाड़ी पड़ता है। इस जगह पर अममून बेलदार, हम्माल, मजदूरी करने वाले ज्यादा रहते हैं। मजदूरी करने वाला प्रकाश गूर्जर गुस्से में आकर पत्नी पूनम को बुरी तरह से पीट रहा था। उसके घर के पास ही साढ़ू भाई विजय मीणा पिता कैलाश मीणा उम्र 31 साल रहता है। उससे पिटाई देखी नहीं गई तो वह बीच बचाव करने चला गया। साथ में पूनम की बहन भी थी। साढ़ू भाई ने रोकना चाहा तो आरोपी प्रकाश गूर्जर पत्नी को छोड़कर साढ़ू भाई पर टूट पड़ा।

पैर का बुरा हाल

पुलिस ने बताया कि विजय मीणा के पैर को आरोपी प्रकाश गूर्जर ने बुरी तरह से चबा लिया है। डॉक्टरों ने जख्म को गंभीर बताते हुए पुलिस को रिपोर्ट सौंप दी है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश गूर्जर के खिलाफ धारा 294/323/324/506 गाली गलौज, मारपीट, लहुलूहान करना और धमकाना के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उसको जल्द अदालत में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: सुसाइड के मामले को पार्टनर ने बेहोशी बताकर पुलिस को धोखा दिया
घूरने पर भिड़ा परिवार

वहीं कमला नगर थाना क्षेत्र स्थित वायरलैस कॉलोनी में पुलिस का परिवार आपस में भिड़ गया। घटना 9 जून की रात 10 बजे की है। पुलिस ने वंदना परिहार पत्नी संतोष उम्र 35 साल की शिकायत पर राजभान मिश्रा, सरला मिश्रा, शोभा मिश्रा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं सरला मिश्रा पति राजभान मिश्रा उम्र 42 साल की शिकायत पर वंदना परिहार, उसकी सास माया परिहार और पति संतोष परिहार के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ। दोनों मामलों में धारा 294/323/506/34 गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Political Joke: चीते के इवेंट को टारगेट करके विपक्षियों की चीख
Don`t copy text!