कुएं में जहरीली गैस रिसने से 4 ग्रामीणों की मौत

Share

Janjgir Champa News : एक-एक कर मौत के मुंह में समाते गए ग्रामीण

Janjgir Champa News
सांकेतिक फोटो

जांजगीर-चांपा। (Janjgir Champa News) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के जांजगीर चांपा जिले में चार ग्रामीणों की मौत हो गई। कुएं में जहरीली गैस रिसने की वजह से हादसा हुआ। पहले एक ग्रामीण कुएं में उतरा था। वो वापस नहीं लौटा तो एक-एक कर तीन और उतरे। चारों मौत के मुंह में समा गए। राजधानी रायपुर से करीब 200 किलोमीटर दूर एक गांव में ये घटना हुआ। घटना बुधवार को जांजगीर-चांपा जिलेके हसौद पुलिस थाना इलाके में धमनी गांव में हुई।

एक को बचाने में गई तीन की जान

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जांच के अनुसार, खेत के मालिक हेमंत रात्रे निर्माणाधीन कुएं को साफ करने गए थे और बेहोश हो गए। जब वह बाहर नहीं निकले तो खेत में मौजूद उनकी पत्नी ने मदद के लिए आवाज लगाई और तीन स्थानीय लोग इसके बाद कुएं में गए। इसके बाद जब चारों ही बाहर नहीं निकले तो महिला ने गांव के अन्य लोगों को इसकी जानकारी दी और फिर पुलिस को सूनचा दी गई।

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का लालच देकर बलात्कार करता था कलेक्टर !

अधिकारी ने बताया कि चारों पीड़ितों को बाद में बाहर निकाला गया और जाजपुर शहर के निकट एक अस्पताल में ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रथमष्टया प्रतीत होता है कि कुएं में जहरीली गैस इन लोगों की सांस के साथ अंदर चली गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:   Chhattisgarh : कांकेर में दुखद घटना, तालाब में डूबने से 4 सगी बहनों की मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!