केरल के बाद अब छत्तीसगढ़ में गर्भवती हथिनी की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा

Share

Pregnant Elephant Death : दो दिन में दो जंगली हथिनी की मौत

Pregnant Elephant Death
फाइल फोटो

सूरजपुर। (Pregnant Elephant Death) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सूरजपुर (Surajpur) जिले में 2 जंगली हथिनी की मौत हो गई है। इनमें से एक गर्भवती थी। केरल (Kerala) के बाद छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में गर्भवती हथिनी की मौत से वन विभाग में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी के अंदेशे के चलते आनन-फानन में प्राथमिक पोस्टमार्टम कराया गया। जिसके बाद वन विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गर्भवती हथनी की मौत मंगलवार तड़के जिगर से जुड़ी बीमारी की वजह से हुई है । दूसरी हथनी का मृत शरीर अब तक प्राप्त नहीं हुआ है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने बुधवार शाम तक उसे घेरा हुआ था।

शोक मना रहे हाथी !

वन (वन्यजीव) के अतिरिक्त प्रधान मुख्य संरक्षक अरूण कुमार पांडे ने न्यूज एजेंसी को बताया कि दोनों हथनियां प्रतापपुर वन रेंज के गणेशपुर इलाके में अलग-अलग स्थानों पर मृत मिलीं। उन्होंने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने अभी दूसरी हथनी का मृत शरीर बरामद नहीं किया है, क्योंकि हाथियों के झुंड ने उसे घेरा हुआ है। बता दें कि वन्य प्राणियों में हाथी को सबसे ज्यादा संवेदनशील समझा जाता है। जानकारों का कहना है कि हाथी लंबे समय तक अपने मृत साथी के फिर जाग जाने की प्रतीक्षा करते है।

इस बीच, सूरजपुर के मंडलीय वन अधिकारी (डीएफओ) जे आर भगत ने बताया कि गर्भवती हथनी की शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि उसकी मौत जिगर से संबंधित बीमारी के कारण हुई है।

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का लालच देकर बलात्कार करता था कलेक्टर!

यह भी पढ़ें:   एनआईए ने क्लीन चिट दी अब राज्य सरकार की एसआईटी करेगी जाँच
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
Don`t copy text!