Bhopal Crime: डैम में मिली एक भरी क्वार्टर नीचे पड़ा था शव

Share

संदिग्ध परिस्थितियों में मजदूर की मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Bhopal Suspension Death Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस को डैम पर एक शराब की क्वार्टर भरी हुई मिली है। उसी डैम के नीचे मजदूर का शव पड़ा (Bhopal Labour Suspicious Death) था। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। इधर, एक बालक की मौत हो गई। दोनों शव पीएम के लिए पुलिस ने भेज दिए हैं।

कटारा हिल्स थाना पुलिस ने बताया कि 8 जून की शाम को डैम के नीचे एक लाश मिली थी। जहां लाश मिली थी वहां भारी पत्थर भी थे। डैम पर एक भरी हुई क्वार्टर शराब की मिली। जबकि दूसरी बोतल फूटी हुई थी। शव की पहचान बल्लू उर्फ भगवान दास पिता अमर सिंह उम्र 35 साल के रुप में हुई। मामले की जांच कर रहे हवलदार सुभाष त्यागी (HC Subhash Tyagi) ने बताया कि भगवान दास (Bhagvan Das) मिस्त्री का काम करता था और लहारपुर इलाके में रहता था। पुलिस ने संभावना जताई है कि अत्यधिक शराब पीने की वजह से डैम में गिरकर भगवान दास की मौत हुई है।
टीबी से मौत
इधर, मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेड़ी निवासी अजय पिता भंवरलाल उम्र 13 साल की मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को 8 जून की सुबह साढ़े नौ बजे मिली थी। परिवार ने बताया कि वह टीबी के रोग से पीड़ित था। उसको 18 मार्च को ही अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर लाया गया था। उसने घर में घबराहट की शिकायत की थी। जिसके बाद परिजन उसको एम्स अस्पताल ले जा रहे थे। अस्पताल पहुंचने से पहले अजय ने दम तोड़ दिया था।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पत्नी से बातचीत के बाद पति ने फांसी लगाई
Don`t copy text!