Bhopal Molestation Case: मां को बचाने आए बेटे को बाप ने छुरी मारी

Share

बेटे की शिकायत पर बाप के खिलाफ मामला दर्ज

Bhopal Molestation Case
आरोपी मोहम्मद साबिर उर्फ अज्जू

भोपाल। शराब के नशे में धुत्त पत्नी को पीट रहे पति को रोकते ही बाप ने उसके बेटे पर धारादार हथियार से हमला (Bhopal Son Attack Father Case) कर दिया। घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इधर, हनुमानगंज पुलिस ने एक युवती की शिकायत पर छेड़छाड़ का मुकदमा (Bhopal Molestation Case) दर्ज किया है। वह युवती को लंबे अरसे से परेशान कर रहा था। छेड़छाड़ (Bhopal Bulling Case) के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

बेटे के हाथ और पीट पर चोट
हबीबगंज पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना 7 जून की रात को हुई थी। जख्मी केशव तोमर (Keshav Tomar) है जो चार इमली के नजदीक रहता है। हमला उसके बाप भूपत सिंह (Bhupat Singh) ने किया है। पति भूूूपत शराब के नशे में पत्नी सुनीता तोमर (Sunita Tomar) के साथ मारपीट कर रहा था। इसी बात से नाराज होकर पिताा ने बेटे पर हमला (Bhopal Pita Par Bete Ne Hamla Kiya) कर दिया। पुलिस ने केशव तोमर की शिकायत पर आरोपी भूपत के खिलाफ धारा 323/324/506 (मारपीट, धारदार हथियार से चोट पहुंचाना और धमकाना) के तहत प्रकरण (Bhopal Beaten Case) दर्ज किया है।
कबाड़ी हुआ गिरफ्तार
इधर, हनुमानगंज थाना पुलिस ने मोहम्मद साबिर उर्फ अज्जू (Moh Sabir @ Ajju) के खिलाफ छेड़छाड़ (Bhopal Ladki Ko Chheda) का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ 20 वर्षीय युवती ने धारा 354/506 (छेड़छाड़ और धमकाना) का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी लंबे अरसे से युवती को परेशान (Bhopal Ladki Ko Tang Kiya) कर रहा था। आरोपी कबाड़ी (Bhopal Kabadi Ne Chheda) का धंधा करता है जिसको हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेजा जा रहा है।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चौकीदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या 
Don`t copy text!