Bhopal Crime: लगाता था घर के फेरे, मां—बाप ने घेरा

Share

तीन पत्नी पर लगा रहा था दांव उधारी मांगने पर हो जाता था कंगाल

Aashiq Ko Ghar Walo Ne Peeta
सांकेतिक चित्र

भोपाल। घर के आस—पास दिखाई देने पर नाराज एक परिवार ने एक व्यक्ति की बुरी तरह से पिटाई लगा दी। जिस परिवार ने पिटाई लगाई उसको शक (Bhopal Maar Peet Ki Khabre) था कि उनकी बहू—बेटियों पर वह बुरी नजर रखता है। यह घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। इसी तरह दो गुटों में हाथापाई का काउंटर मामला दर्ज किया गया।

अयोध्या नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि मारपीट का मामला 5 जून की रात 9 बजे का है। शिकायत करने वाला रोहन गुजराती उम्र 18 साल है। वह अयोध्या नगर में ही फेज—5 में रहता है। मारपीट करने वाला कृष्ण पाल(Krishna Paal, उसकी मां विनीता और पिता हल्के राम है। पुलिस को जांच में पता चला है कि रोहन गुजराती आरोपियों के घर के आस—पास ज्यादा आना—जाना करता था। उसके बिना वजह घर के आस—पास खड़े रहने पर उसको पहले भी चेताया गया था। जब वह नहीं माना तो आरोपी परिवार ने उसको सबक सिखा दिया।
इधर, श्यामला हिल्स थाना पुलिस ने हसनात सिद्दीकी नगर निवासी विनोद भाटी और अजय बिछेले की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर प्रकरण 294/323/506/34 गाली—गलौज, मारपीट, धमकाने और एक से अधिक आरोपी दर्ज किया है। अजय बिछेले ने विनोद भाटी को पैसे उधार दिए थे। जिसको वह चुका नहीं पा रहा था। वह 5 जून की शाम 6 बजे घर के नजदीक बैठकर तीन पत्ती पर दांव लगा रहा था। तभी वहां अजय पहुंच गया।
अजय ने कहा कि उधारी चुकाने को रकम नहीं है लेकिन जुआ खेलने के लिए उसके पास पैसा है। इसी बात को लेकर हुई नोकझोक मारपीट में तब्दील हो गई। विनोद भाटी और उसके पिता मुकेश भाटी ने अजय और विजय को पीट दिया। पुलिस ने दोनों परिवारों को समझाया। लेकिन, वह एफआईआर कराने पर अड़े रहे।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Stolen: एक्टिवा रोकी और आस—पास देखने के बाद गमले ले भागा
Don`t copy text!