युवक ने पत्नी और 3 बच्चों को मौत के घाट उतारा फिर कर ली आत्महत्या

Share

Barabanki Murder & Suicide Case : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, आर्थिक तंगी की वजह से उठाया कदम

Barabanki Murder & Suicide
विवेक शुक्ला की पत्नी अनामिका और तीनों बच्चे

बाराबंकी। (Barabanki Murder & Suicide Case) उत्तर प्रदेश के बाराबंकी (Barabanki) में एक युवक ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या के बाद आत्महत्या कर ली। प्राथमिक जांच के मुताबिक आर्थिक तंगी की वजह से युवक ने खतरनाक कदम उठाया। जिले के सफेदागंज (Safedaganj) इलाके में रहने वाले विवेक शुक्ला (Vivek Shukla) के पूरे परिवार के शव उसके घर से बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट पर विवेक शुक्ला और उसकी पत्नी अनामिका (Anamika) के साइन है। सुसाइड नोट में लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वह अपने परिवार को कोई सुख नहीं दे पाया।

परिवार से तोड़ दिया था नाता

विवेक शुक्ला ने अनामिका से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही उसने अपने परिवार से नाता तोड़ दिया था। वो अपनी पत्नी अनामिका के साथ अलग घर में रहता था। तीन भाईयों में विवेक दूसरे नंबर का था। विवेक और अनामिका की दो बेटियां पोयम (10), ऋतु (7) और बेटा बबल (5) थे। विवेक पहले मोबाइल का काम करता था, लेकिन हाल ही में उसने गैराज खोल लिया था।

दो दिन से नहीं थी कोई हलचल

Barabanki Murder & Suicide
विवेक शुक्ला

विवेक के माता-पिता बाजू वाले घर में ही रहते है। दो दिन से विवेक के परिवार की कोई हलचल नहीं थी। बच्चे भी घर से बाहर नहीं निकले थे। लिहाजा माता-पिता को कुछ गड़बड़ होने की अंदेशा हुआ। विवेक की मां ने अपने घर की छत से विवेक के घर में झांककर देखा। उसने विवेक को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो उसके पैरो तले जमीन खिसक गई। पुलिस को सूचना दी गई। दरवाजा तोड़कर पुलिस घर में दाखिल हुई। घर में तीनों बच्चों और अनामिका का शव खून से लथपथ हालत में पड़े थे। वहीं विवेक का शव फंदे से लटका हुआ था।

यह भी पढ़ें:   Acid Attack : हत्या के इरादे से भाइयों ने बहन पर फेंका तेजाब, नहर के पास मरता छोड़ भाग निकले

गला रेंतकर की गई बच्चों की हत्या

प्राथमिक जांच के मुताबिक विवेक ने जहर देकर और चाकू से गला रेतकर बच्चों और पत्नी की हत्या की। जिसके बाद फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं बताया जा रहा है कि सुसाइड नोट पर विवेक के साथ अनामिका के भी साइन मिले है। लिहाजा संभावना है कि विवेक और अनामिका ने मिलकर सामूहिक आत्महत्या की प्लानिंग की होगी। सुसाइड नोट में लिखा है कि आर्थिक तंगी के चलते उसने यह कदम उठाया है। वह अपने परिवार को कोई सुख नहीं दे पाया। फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का लालच देकर कलेक्टर करता था बलात्कार !

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Thailand की युवती ने लिखा ‘No job No money’ और कर लिया Suicide
Don`t copy text!