ट्रक और स्कॉर्पियो में आमने-सामने की टक्कर, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

Share

Pratapgarh Accident : स्कॉर्पियो में सवार थे 10 लोग, 1 की हालत गंभीर

Pratapgarh Accident
ट्रक में घुसी स्कॉर्पियो

प्रतापगढ़। (Pratapgarh Accident) उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) जिले में एक भीषण हादसा हो गया। ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच हुई आमने-सामने की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई। स्कॉर्पियो में एक ही परिवार के 10 लोग सवार था, इनमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई। एक घायल की हालत नाजुक है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार परिवार राजस्थान (Rajasthan) के भिवाड़ी (Bhiwadi) से बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जा रहे था। परिवार बिहार के भोजपुर का रहने वाला था। मरने वालों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है।

हादसा शुक्रवार सुबह प्रतापगढ़ के नबाबगंज थाना क्षेत्र (Nababganj Thana Area) के वाजिदपुर गांव (Wajidpur Gaon) का पास हुआ। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो सामने से एक ट्रक में जा घुसी। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो के ड्राइवर को झपकी आने की वजह से हादसा हुआ। स्कॉर्पियो में सवार परिवार किसी कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान गया था, वहां से लौटते वक्त वो हादसे का शिकार हो गया।

कटर से काटकर निकाले शव

हादसा इतना जोरदार था कि उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह ट्रक में फंस गया था। गैस कटर से काटकर शवों को बाहर निकाला जा सका। जिंदा बचे एक शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है। मरने वालों के परिजन को सूचित कर दिया गया है। हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है।

यह भी पढ़ें:   1984 के सिख दंगों के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे सज्जन कुमार की जमानत पर सुनवाई टली

यह भी पढ़ेंः एनजीओ का काम देने का झांसा देकर बलात्कार करता था कलेक्टर !

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!