Bhopal Molestation Case: मार्केटिंग रिप्रेजिटव के साथ बदसलूकी

Share

अपनी बनाकर रहूंगा युवती के आगे बाइक अड़ाकर बोला आरोपी

Bhopal T T Nagar Thane Ka Mamla
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) मार्केटिंग कंपनी में रिप्रेजिटव एक युवती के साथ सरेराह बदसलूकी (Bhopal Molestation Case) की गई। आरोपी लंबे अरसे से उसको परेशान कर रहा था। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। आरोपी ने युवती को अच्छी नौकरी लगाने का झांसा देकर दोस्ती (Madhya Pradesh Molestation Case) ​की थी। लेकिन, जब उसकी नीयत का पता चला तो युवती ने उससे किनारा कर लिया था।फिलहाल आरोपी फरार है।

जानकारी के अनुसार यह घटना टीटी नगर थाना क्षेत्र स्थित कस्तूरबा स्कूल (Bhopal Kasturba School Ke Samne Ladki Ka Hath Pakda) के पास हुई थी। युवती अपनी सहेली के घर जा रही थी। मामला 29 मई की रात 8 बजे का है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह एमपी नगर में एक मार्केटिंग कंपनी में नौकरी (M P Nagar Main Job Karti Hain) करती है। उसी दौरान तालिब नाम के एक युवक से पहचान हुई थी। पहचान के बाद दोनों व्हाट्स एप्प पर एक—दूसरे से बातचीत करते थे। फिर दोनों एक—दूसरे से फोन पर बातें करने लगे। वह युवती को झांसा (Ladke Ne Ladki Ka Hath Pakda) देता था कि वह अच्छी जगह नौकरी लगा देगा। इसी नौकरी लगाने की आड़ में वह धीरे से अश्लील बातें करने लगा।
उसको युवती ने समझाया। लेकिन, उसकी नीयत का आभास होते ही उसका नंबर ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया। यह बात आरोपी को नागवारा गुजरी। वह घटना वाली तारीख को उसको टारगेट करके घर से बाहर निकलने का इंतजार कर रहा था। वह जैसे ही निकली तो आरोपी ने उसके आगे बाइक (Bike Se Aaya Aropi Ladki Ka Rasta Roka) अड़ा दी। उसने युवती से कहा कि वह उसको अपनी बनाकर रहेगा। मामले की जानकारी माता—पिता को देने के बाद युवती थाने पहुंची थी।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सिर पर तलवार मारी
Don`t copy text!