Bhopal Crime: रात को पत्नी से भिड़ा, सुबह सास को हॉकी मारकर सिर फोड़ा

Share

घर जमाई बनकर रहने वाले पति के खिलाफ पत्नी और सास पहुंची थाने

Bhopal Marpit Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) घर में मामूली विवाद के बाद हाथापाई हो गई। यह मामले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के हैं। एक मामले में आरोपी एक व्यक्ति ने रात को पत्नी से हाथापाई (Pati- Parni Ki Maar Peet)की थी। सुबह जब उठा तो उसने सास का हॉकी मारकर सिर फोड़ दिया। इसी तरह एक अन्य मारपीट (Bhopal Crime Against Woman) के मामले में आरोपी पति के खिलाफ पत्नी को मारपीट करने का मुकदमा दर्ज हुआ है।

निशातपुरा थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम thecrimeinfo.com को बताया कि सईद कॉलोनी में 1 जून की रात को विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत जेबा पति सलमान खान उम्र 20 ने की है। उसने बताया कि पति सलमान (Salman Ne Saas Ka Sar Foda) इलेक्ट्रिक का काम करता है। दोनों ने लव मैरिज की है। वह ससुराल में ही रहता है। पति—पत्नी के बीच मोबाइल पर गेम खेलने (Bhopal Pati Patni Ki NokJhok) पर विवाद हुआ था। यह विवाद रात को शांत हो गया। लेकिन, सुबह सलमान खान उठा तो उसकी सास शकीला से बहस हो गई। इस बहस के दौरान सलमान ने हॉकी उठाकर शकीला के सिर पर मार दिया। इस कारण उसके सिर पर गंभीर चोट आई।
सास के साथ नहीं रहना चाहती पत्नी 
मां—बेटी आरोपी सलमान खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराने आई। पुलिस ने शकीला का मेडिकल कराने के बाद आरोपी सलमान खान के खिलाफ धारा 294/323/506 गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इधर, अयोध्या नगर थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 1 जून की दोपहर डेढ़ बजे की है। यहां शिवकल्प कॉलोनी है। इसमें समीर शर्मा का परिवार रहता है। समीर शर्मा जबलपुर में प्रायवेट नौकरी करता है। यहां भोपाल में प​त्नी दीप्ति शर्मा उसकी मां के साथ रहती है। सास—बहू में बनती नहीं थी। इसलिए दीप्ति अलग रहना चाहती थी।
लेकिन, समीर शर्मा इस बात को लेकर तैयार नहीं था। इसी बीच पति समीर शर्मा घर आया तो पत्नी से इसी बात को लेकर विवाद हो गया। उसने गुस्से में आकर पत्नी दीप्ति शर्मा की पिटाई लगा दी। पुलिस को घटना की जानकारी दो दिन पहले मिली थी। पुलिस ने पति को समझा दिया था लेकिन, वह घर की बात थाने में बताने पर नाराज होकर समीर शर्मा ने पत्नी दीप्ति शर्मा को दोबारा पीट दिया। फिर दीप्ति थाने पहुंची और मारपीट का मामला दर्ज करा दिया।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मोबाइल शॉप में चोरी की वारदात
Don`t copy text!