Tikamgarh Murder Case: पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी के परिवार को फूंक दिया

Share

आरोपी की ढ़ाई साल की बेटी ने दम तोड़ा, चार गंभीर हालत में झांसी रैफर

Tikamgarh Burning Case
सांकेतिक चित्र

टीकमगढ़। (Tikamgarh Crime News In Hindi) पत्नी मायके से ससुराल जाने को तैयार नहीं हो रही थी। इस बात से गुस्साए पति ने पेट्रोल डालकर पत्नी (Tikamgarh Pati Ne Pariwar Par Petrol Dal Kar Jalaya) के परिवार को फूंक दिया। घटना में एक ढ़ाई साल की बच्ची की मौत (Manoj Sen Ne Patni Baccho Par Petrol Chhidak Kar Aag Lagai) हो गई। मरने वाली बच्ची आरोपी की बेटी है। यह दिल दहला देने वाली घटना मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ (Tikamgarh Burning Case) जिले की है। इस हत्याकांड में चार गंभीर है जिन्हें उत्तर प्रदेश के झांसी शहर के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया है। सभी लोगों की हालत नाजुक है।

यह जानकारी देते हुए टीकमगढ़ जिले में कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मौर्य (TI Anil Mourya) ने बताया कि घटना सोमवार 1 जून की रात लगभग नौ बजे की है। आरोपी मनोज सेन (Manoj Sen) है जो कि टीकमगढ़ जिले में ही मोहनगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। मनोज सेन (Manoj Sen Ne Pariwar Ko Aag Lagai) सैलून की गुमठी चलाता है। उसकी पत्नी पूजा मायके में रह रही थी। उसके साथ बेटी ढाई साल की बेटी दृश्या भी थी। वह बहन रुपा के घर ठहरी हुई थी। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी मनोज सेन भारी मात्रा में पेट्रोल (Tikamgarh Ek Hi Pariwar Ke Char Log Jale) लेकर घर पहुंचा। वह परिवार को धमकाने लगा कि यदि वह घर साथ नहीं चलेगी तो सभी लोगों को मार देगा। इस कारण परिवार में विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में एफआईआर

इस विवाद के बाद आरोपी मनोज सेन ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पेट्रोल (Pati Ne Petrol Dal Kar Patni-Bacho Ko Aag Lagai) की आग देखते ही देखते विकराल हो गई और पूरे घर को चपेट में ले चुकी थी। आगे से झुलसने वालों में मुकेश, उसकी पत्नी रुपा, दोनों का तीन साल का बेटा निकेत गंभीर रुप से झुलसे है। इस वारदात (Tikamgarh Manoj Sen Ne Pariwar Par Petrol Dal Kar Aag Lagai) में मनोज सेन भी झुलसा है। इसके अलावा उसकी पत्नी पूजा की भी हालात नाजुक है। घटना में ढ़ाई साल की बेटी दृश्या की मौत हो गई है। पुलिस ने आग से झुलसे सभी लोगों को झांसी रैफर कर दिया है। इस मामले में आरोपी मनोज सेन (Manoj Sen Ne Aag Lagai) के खिलाफ धारा 302/307 (हत्या और हत्या के प्रयास) के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Police News: Tranfer-Posting के लिए सिफारिश आई तो खैर नहीं:डीजीपी
Don`t copy text!