Bhopal Molestation Case: सोसायटी के व्हाट्सएप्प ग्रुप पर महिला की तस्वीर वायरल की

Share

फ्लैट के पोर्च पर झाड़ू लगाते वक्त पिछले हिस्से की खींच ली थी तस्वीर

Bhopal Molestation Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) देशभर में लॉक डाउन—4 चल रहा है। कोरोना की दहशत में लोग घरों में कैद है। लेकिन, इस दौरान भी घर बैठे लोगों को शरारतें (Bhopal Eve Teasing Case) सूझ रही है। मामला मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां की एक संभ्रात सोसायटी के लोगों ने व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया है। ताकि कोई समस्या हो तो आस—पास के रहवासी अपनी बात उसमें रख सके, पर एक शरारती व्यक्ति ने उसमें पड़ोसन की अश्लील प्रदर्शित हो रही तस्वीर वायरल (Bhopal Social Media Viral Picture) कर दी। फिर क्या मामला थाने पहुंचा और मुकदमा दर्ज हो गया।

कोलार थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना लंबे अरसे से चल रही थी। पीड़ित महिला की उम्र लगभग 45 साल है। वह यहां सोसायटी के एक फ्लैट में अकेली रहती है। पति को लेकर उसने कोई खुलासा पुलिस से नहीं किया है। उसने पुलिस को बताया कि थर्ड फेस नाम से एक ग्रुप है। उस ग्रुप में उसकी  तस्वीर डाली गई। यह तस्वीर उसके शरीर के पिछले हिस्से की है। यह तस्वीर संजय शर्मा (Sanjay Sharma) के नंबर से डाली गई थी। देखने में फूहड़ लग रही इस तस्वीर को लेकर भद्दे कमेंटस किए जा रहे थे। जब यह तस्वीर ली गई तब मैं पौर्च पर झाड़ू लगा रही थी।  तस्वीर पिछले हिस्से की ली गई थी।

महिला ने बताया कि इस घटना को सामाजिक बदनामी के डर से नजर अंदाज उसने कर दिया था। लेकिन, 27 मई की सुबह 9 बजे दूध वाला सप्लाई देने सोसायटी में आया था। मैं भी बर्तन लेकर वहां चली गई। वापस लौट रही थी तो आरोपी संजय शर्मा ने उसको अकेला पाकर कहा कि पिछला हिस्सा अच्छा है। इस भद्दे कमेंट्स से परेशान होकर उसने सहेलियों से राय लेने के बाद मुकदमा दर्ज कराने का फैसला किया। महिला ने खतरा जताते हुए कहा है कि वह कभी भी गंदी हरकत उसके साथ कर सकता है। पुलिस ने आरोपी संजय शर्मा के खिलाफ धारा 354/509 (छेड़छाड़ और अश्लील हरकत) के तहत प्रकरण दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जहर पीकर महिला ने दी जान

अपील
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!