वीडियो में देखिए एमपी की कानून-व्यवस्था के हाल

Share

भट्टा मालिक के घर गोलियां बरसाई, तोड़फोड़ करके भागे बदमाश

मुरैना। मध्यप्रदेश में सरकार बनाने से पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ऐलान किया था कि यहां सुरक्षा के मामले में प्रदेश को लोग उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करेंगे। इतना ही नहीं पुलिस सुधार और कर्मचारियों से जुड़े घोषणाएं भी अपने मेनीफेस्टो में शामिल की थी। लेकिन, यह कितनी कारगर हुई उसकी बानगी ताजा एक घटना से पता चलती है। मामला मुरैना जिले का है जहां तीन बदमाशों ने एक-दो नहीं कई गोलियां दिनदहाड़े बरसाई।
जानकारी के अनुसार घटना स्टेशन रोड थाना इलाके की है। यहां बदमाशों ने ईट भट्टे के मालिक के घर को निशाना बनाया। बदमाशों ने ईट भट्टा मालिक जबर सिंह के घर हमला बोला। इस हमले के पीछे पुराना विवाद सामने आया है। जबर सिंह ने पुलिस को बताया है कि कुछ दिन पहले रितेश परमार, कान्हा पंडित और प्रमोद माहौर भट्टे के एक मजदूर को धमका रहे थे। इस बात का विरोध करते हुए उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया था। इसी बात से नाराज होकर उक्त आरोपियों ने उसके घर को निशाना बनाया। हमले की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। इस आधार पर पुलिस संदेहियों की धरपकड़ में जुट गई है। हालांकि उसको अब तक कोई कामयाबी नहीं मिली है। हमला उस वक्त हुआ है जब दलित हिंसा को लेकर चंबल और ग्वालियर रेंज अलर्ट में रखा गया था।

यह भी पढ़ें:   शिवसेना नेता की हत्या का खुलासा, 7 आरोपी गिरफ्तार
Don`t copy text!