Bhopal Crime: सुअर के लिए युवक की अंतड़ियां निकाल डाली

Share

श्रद्धा अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहा युवक

Bhopal Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) सुअर के लिए एक युवक की चाकू घोंपकर अंतड़ियां (Bhopal Attempt To Murder Case) बाहर निकाल दी गई। उन अंतड़ियों को परिजनों ने कपड़े से बांधने के बाद युवक को गंभीर हालत में श्रद्धा अस्पताल (Bhopal Shradha Hospital) में भर्ती कराया गया।

घटना मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास (Bhopal Knife Stabbed Case) का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी हमले के बाद से ही फरार चल रहा है। जख्मी युवक की हालत नाजुक है और वह जीवन—मौत से जूझ रहा है।

गांधी नगर थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि यह जानलेवा हमले की घटना रविवार रात 9 बजे की है। हमले में जख्मी पियूष पिता संजीव घूसर उम्र 22 साल है। उसकी रंजिश आरोपी तनु पथरोल (Tanu Pathrol) से चल रही है। तनु पथरोल पहले गांधी नगर इलाके में ही रहता था। लेकिन, कुछ महीने पहले वह करोद इलाके में रहने चला गया। तनु पथरोल और पियूष घूसर (Piyush Ghusar) का एक ही कारोबार है। दोनों सुअर बेचते हैं। तनु पथरोल कुछ महीने पहले पियूष के सफेद सुअर (Bhopal White Pig Dispute Case) को चोरी करके ले गया था।

इसी बात से दोनों के बीच रंजिश चल रही है। पियूष को तनु पथरोल दोबारा सुअर के बाड़े के पास दिखाई दिया। उसको लगा कि वह फिर सुअर चोरी करने आया है। इसी  बात पर विवाद के बाद तनु पथरोल ने चाकू निकालकर पियूष के पेट में घोंप दिया। चाकू घोंपने के बाद उसने घुमाकर बाहर खींच लिया। इस कारण पियूष की आंते बाहर आ गई। उसकी पुकार सुनकर घर के बाहर निकले परिजनों ने उसकी आंतों को कपड़े से बांधा फिर श्रद्धा अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने टैगोर नगर निवासी  जीवन सारवान की शिकायत पर तनु पथरोल के खिलाफ धारा 307/294 (जानलेवा हमले और गाली देने) का मुकदमा दर्ज कर लिया है। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला जीवन जख्मी पियूष का चाचा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फांसी पर झूला किसान 
अपील

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए।

इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!