Bhopal Road Mishap: वृद्ध समेत दो व्यक्तियों की सड़क हादसों में मौत

Share

लॉक डाउन में लंबे अरसे बाद बाइक चलाने पर हो सकता है आपकी जान को खतरा

Bhopa Road Mishap
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) कोरोनावायरस के चलते लोग घरों में लंबे अरसे से है। अचानक बाइक चलाने पर संतुलन नहीं बन पा रहा है। इस कारण असंतुलन होकर गिरने (Bhopal Road Accident Case) का खतरा हो सकता है। ऐसे ही दो मामले सामने आए है। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। पुलिस ने फिलहाल दोनों मामलों (Bhopal Road Mishap) में मर्ग कायम किया है। लेकिन, एक परिवार ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। नतीजतन पुलिस को शव परिजनों को सौंपना पड़ा।

हबीबगंज थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि ई—4 अरेरा कॉलोनी निवासी जगमोहन 65 साल की नर्मदा अस्पताल में बुधवार—गुरुवार की दरमियानी रात लगभग दो बजे मौत (Bhopal Road Accident Death Case) हो गई। जगमोहन 12 मई को बाइक से गिरकर जख्मी हो गए थे। बाइक पड़ोसी से ली थी और दोस्त के यहां गए थे। जगमोहन घटना वाले दिन से कोमा में थे। पुलिस ने बताया कि दो साल पहले जगमोहन (Jagmohan Death Case) के इकलौते बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। वे सरकारी नौकरी से रिटायर हुए थे। पुलिस ने मर्ग कायम किया था। लेकिन, परिजन पीएम कराने के लिए राजी नहीं थे। परिवार का कहना था कि उन्हें जगमोहन की मौत पर किसी तरह का शक नहीं है। इस कारण आवेदन लेने के बाद पुलिस ने जगमोहन का शव बिना पीएम परिजनों को सौंप दिया। इसी तरह सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र में सुधीर कुमार (Sudhir Kumar Gaikawad) पिता राधेश्याम गायकवाड़ उम्र 44 साल की मौत हो गई। वह इस्लाम नगर में रहता था और बाइक से जा रहा था। मोटर साइकिल असंतुलित होने से वह गिर गया था। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: बाजार मेें बेचने के लिए रखा लहसुन चोरी

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!