सपा नेता और बेटे की दिनदहाड़े हत्या, सामने आया गोली मारते हुए वीडियो

Share

विवाद खत्म कर लौट रहे थे आरोपी, सपा नेता और बेटे ने उकसाया तो मार दी गोली

बाप-बेटे को गोली मारते आरोपी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) जिले से डबल मर्डर (Sambhal Double Murder) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सपा नेता और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। संभल जिले के बहजोई थाना क्षेत्र में मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता छोटे लाल दिवाकर (Chhotelal Diwakar) (50) और उनके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई । पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया की बहजोई थाना क्षेत्र के शमशोई गांव में मनरेगा के तहत सड़क बन रही थी और उसे ले कर छोटे लाल दिवाकर और सविंदर (Savinder) के बीच विवाद हो गया और कहासुनी के बीच गोलियां चलीं जिसमें छोटे लाल दिवाकर (50) और उनके बेटे सुनील कुमार (Sunil Kumar) (28) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई गई हैं।

वीडियो में नजर आ रहा है कि आरोपी बंदूकें लेकर विवाद करने पहुंचे थे। हालांकि बीच-बचाव करने वालों ने मामला शांत करा दिया था। लेकिन सपा नेता और उसके बेटे ने आरोपियों को गोली चलाने के लिए उकसाया। वापस लौट रहे आरोपी पलट कर आए और बाप-बेटे को सरेआम गोली मार दी।

देखें वीडियो

पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, ‘‘छोटे लाल दिवाकर हमारी पार्टी के कर्मठ नेता थे, उन्हें पार्टी ने 2017 में चंदौसी विधानसभा से टिकट दिया था लेकिन यह सीट गठबन्धन में चली गई थी ।’’ उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार पर संवेदनहीन होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा,‘‘ संभल में हमारे नेता की हत्या से यह बात साफ है की पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है और प्रदेश में विपक्षी पार्टी के लोगों ख़ासकर सपा कार्यकर्ताओं की खुले आम हत्याएं की जा रही हैं।’’

यह भी पढ़ें:   Brutal Murder : अधेड़ चौकीदार की ईंट से पीट-पीटकर हत्या

अपील

www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। आपके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!