संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ की हालत बेहद नाजुक, दिल्ली से कटनी लाया गया

Share

विशेष विमान ने दिल्ली से जबलपुर लाए गए दद्दा जी

भोपाल। गृहस्थ योगी संत श्री देव प्रभाकर शास्त्री ‘दद्दा जी’ (Shri Dev Prabhakar Shastri ‘Dadda Ji’) की तबियत बेहद बिगड़ गई है। उन्हें दिल्ली से कटनी लाया गया है। लंबे समय से दद्दा जी का दिल्ली एम्स में इलाज चल रहा था। शनिवार शाम पूर्व मंत्री संजय पाठक के विशेष विमान ने दद्दा जी को जबलपुर एयरपोर्ट लाया गया। डुमना एयरपोर्ट पर दद्दा जी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए थे। उन्हें एयरपोर्ट पर विशेष विमान से एंबुलेंस में शिफ्ट किया गया। जिसके बाद उमरिया के रास्ते उन्हें सड़क मार्ग से कटनी के पास स्थित उनके आश्रम दद्दा धाम, ग्राम कुडा ले जाया गया।

बता दें कि दद्दा जी, लीवर और किडनी की बीमारी से परेशान हैं। इलाज के लिए उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था। सूत्रों के मुताबिक दद्दा जी की तबीयत काफी खराब हो चुकी है। दिल्ली के डॉक्टरों ने दद्दा जी के हालत को देखते हुए जवाब दे दिया है। यहीं वजह है कि उन्हें उनके आश्रम दद्दा धाम, ग्राम कुडा ले जाया जा रहा है।

विशेष विमान से लाए गए जबलपुर

दद्दा जी को लाइफ सपोर्ट सिस्टम (वेंटिलेटर) पर रखा गया है। जानकारी के मुताबिक पत्नी के निधन के बाद से ही दद्दा जी की तबियत ठीक नहीं चल रही थी। उनके अनुनायी जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट किया कि-

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सनकी मनचले की गंदी करतूत, पति को भेज दिए पत्नी के वीडियो

‘पूजनीय दद्दाजी पं. देवप्रभाकर शास्त्री जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें शीघ्र स्वस्थ करें और ऐसी कृपा करें कि चिरकाल तक दद्दाजी का आशीर्वाद हम सभी पर बना रहे।’

पूर्व मंत्री संजय पाठक की अपील

यह भी पढ़ेंः शिक्षण शुल्क ही ले सकेंगे निजी स्कूल, नहीं होंगी 10 वीं की परीक्षाएं

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud Case: गिरवी जमीन पर दोबारा ले लिया लाखों रुपए का लोन
Don`t copy text!