गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एमपी पुलिस की तीन योजनाओं को दिखाई हरी झंडी, घर जाकर दर्ज करेगी पुलिस एफआईआर
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) अमेरिका में सभी तरह की आपातकालीन सेवाओं के लिए एक कॉमन नंबर 911 है। इसमें कॉल करने पर पुलिस, फायर, मेडिकल समेत अन्य सेवाएं तुरंत मिल (MP Police Innovation) जाती है। कुछ इसी पैटर्न पर भारत में भी 112 नंबर की सेवा शुरु की गई है। इसकी रिहर्सल काफी लंबे अरसे से चल रही थी। लेकिन, अब इसकी टेस्टिंग का काम शुरु कर दिया गया है। इस योजना का उदघाटन मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) ने सोमवार सुबह 11 बजे किया। गृहमंत्री ने इस नंबर की सेवा के अलावा एक अन्य योजना को भी झंडी दिखाई। जिसमें एफआईआर आपके द्वार भी शामिल है। इसमें डायल—100 कुछ चिन्हित अपराधों (Madhya Pradesh Innovation) की सूचना मिलने पर मौके पर मुकदमा दर्ज करेगी। इस अवसर पर डीजीपी विवेक जौहरी समेत पुलिस मुख्यालय के कई आला अधिकारी भी मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पांच दिन पहले पुलिस मुख्यालय में अफसरों के साथ बैठक की थी। इस बैठक के दौरान ही उन्होंने डायल—100 की मदद से एफआईआर शुरु करने के लिए कहा था। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने योजना बनाकर सौंपा। इसके तहत मध्य प्रदेश के संभागीय मुख्यालय जैसे भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर समेत 11 जिलों को चुना गया। इन जिलों के एक देहात और शहर के एक थाने में दर्ज होने वाले अपराध दर्ज करने का अधिकार डायल—100 को मिलेगा।
प्रदेश में कुल 23 थानों में यह काम होगा। इस योजना की तीन महीने बाद समीक्षा होगी। जिसके परिणाम उसके विस्तार को गति देंगे। इस योजना के शुरु होते ही जवाहर चौक से सुनील चतुर्वेदी की बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज की गई। यह कॉल 100 नंबर पर हुआ था। गृहमंत्री ने बताया कि भविष्य में 100 नंबर की जगह पर 112 नंबर काम करेगा। इसमें तीन सेवाएं एक ही जगह पर नागरिकों को मिल सकेगी। इसका ट्रायल भी सोमवार से शुरु किया गया है।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।