Bhopal Crime: मीट कारोबारी ने मछली व्यापारी को पीटा

Share

लॉक डाउन के दौरान दुकान में भीड़ लगाने को लेकर हुई थी कहासुनी

Bhopal Fight Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) लॉक डाउन पालन कराने को लेकर दो व्यापारियों का गुट आपस में भिड़ गया। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Betting Case) की राजधानी भोपाल से सामने आया है। दोनों कारोबारी है जो मांस का अलग—अलग कारोबार करते हैं। इधर, नाली विवाद में एक परिवार के साथ हाथापाई हो गई। पुलिस ने दोनों मामलों में  प्रकरण दर्ज कर लिया है।

तलैया थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि बुधवारा निवासी मोहसिन खान पिता मोहम्मद मजीद उम्र 18 साल के साथ मारपीट (Bhopal Attack Case) हुई है। मोहसिन की कोलीपुरा में मछली की दुकान है। उसकी दुकान के नजदीक ही अरमान, मुबीन और उबेस की मीट की दुकान है। दुकान में भीड़ ज्यादा होने के कारण मोहसिन ने आरोपियों से कहा कि वह लॉक डाउन के नियमों का ख्याल रखे। यहां से शुरु हुआ विवाद बड़े हमले में बदल गया। इधर, छोला मंदिर थाना पुलिस ने अलसम खान पिता अनीस खान उम्र 26 साल की शिकायत पर आदिल, सोनवर के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। असलम खान शहीद नगर में रहता है और वह अपनी फुप्पी शाहिदा बी के यहां गया था। वहां पर आरोपी नाली के विवाद पर दूसरे से लड़ रहे थे। आरोपियों आदिल और सोनवर से न लड़ने की उसने सलाह दी तो आरोपी उस पर ही टूट पड़े।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Nursing Student Protest: सेम कॉलेज में नर्सिग फर्जीवाड़ा का आरोप लगाकर प्रदर्शन
Don`t copy text!