Bhopal Crime: पति को दूसरे घर में आराम करते देख आग—बबूला हुई पत्नी

Share

दोनों परिवारों के बीच चले लात घूसे, दोनों पक्षों की शिकायत पर मारपीट का मामला दर्ज

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) शक घर बर्बाद कर देता है। लेकिन, गलतफहमी मुकदमा दर्ज करा देती है। मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) का है। यहां एक महिला अपने पति को तलाशते हुए नजदीक एक घर में पहुंच गई। वहां पति को सोता देखकर वह आग बबूला (Bhopal Pati Patni Aur Who Episode) हो गई। पत्नी ने उस मामले के गलत मायने निकाल लिए। जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच जमकर मारपीट (Bhopal Husband-Wife Dispute Case) हुई। इसमें वह महिला और पति जहां सोया था उस परिवार की महिलाएं ने एक—दूसरे की चोटियां खींचकर (Bhopal Women Fight Case) जख्मी कर दिया। मामला थाने पहुंचा जिसके बाद पुलिस ने काउंटर मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोलार पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि घटना राजहर्ष कॉलोनी की है। यहां एक महिला किराना दुकान चलाती है। वह अपनी भाभी को लेकर थाने पहुंची थी। उसने पुलिस को बताया कि वह घर के नजदीक रहने वाली एक युवती के घर गई। वह पति को तलाशते हुए वहां पहुंची थी। पति युवती के घर पर लेटा हुआ था। नजदीक वह युवती भी लेटी हुई थी। यह देखकर मैंने सिर्फ यह कहा कि यह क्या हो रहा है। युवती ने उसको गालियां देना शुरु कर दिया। इसके बाद महिला अपनी दुकान पर आ गई। जिसके पीछे युवती अपने माता—पिता को लेकर वहां आ धमकी। तीनों मारपीट करने लगे जिसकी वजह से मैंने मदद के लिए पुकारा। मेरी पुकार सुनकर भाई और भाभी के अलावा बेटी भी वहां आ गई। इन तीनों को मदद करता देखकर पति ने डंडा मारकर उन्हें चोट पहुंचाई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर गाली गलौज और मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Controversial Tweet : कमलनाथ की तस्वीर पर टिप्पणी करने वाले भाजपा नेता के खिलाफ मामला दर्ज

इधर, पुलिस ने युवती की शिकायत पर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि वह बीए की छात्रा है। शाम 4 बजे उसको बड़ी बहन का यह बोलकर फोन आया कि दो महिलाएं उसकी दुकान पर पथराव कर रही है। हमले में बहन जख्मी है जिसको जेके अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी ठोस कारण पता नहीं चले हैं। दोनों पक्षों ने अलग—अलग आरोप लगाकर थाने में शिकायत की है। जिसकी जांच की जा रही है।

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!