Bhopal Robbery: अंग्रेजों के जमाने में बनी जेल में चोरी

Share

बाहरी से ज्यादा घर के भीतर विभीषण पर जताया जा रहा है शक

Coronavirus Effect
मध्यप्रदेश जेल मुख्यालय

भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) आपको शोले फिल्म का वह जेलर जरुर याद होगा जिसका जुमला था कि हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं। इसी फिल्म में जेलर और हरीराम नाई की जोड़ी भी कोई नहीं भूल सकता। इन दोनों के बीच जेल में सुरंग वाला हास्य सीन जिसमें जेल में सुरंग वाला किस्सा भी आपको याद होगा। कुछ ऐसा ही दृश्य मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Jail News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Jail News) की पुरानी जेल  में देखने को मिला। यह जेल अंग्रेजों के जमाने में बनी थी और उसमें अब जेल मुख्यालय (MP Prisoner Headquarter Robbery Case) बनाया गया है। इन दिनों लॉक डाउन चल रहा है और इसी सुरक्षित जेल में चोरी हो गई। मामला जहांगीराबाद थाने भी पहुंचा है जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।

जहांगीराबाद पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि जेल मुख्यालय के भीतर मीटिंग हॉल है। यहां 24 मार्च को ताला लगा दिया गया था। इसके बावजूद यहां से एसी, प्रोजेक्टर और साउंड मशीन चोरी (Bhopal Jail Stolen Case) हो गई। पुलिस ने गिरजा शंकर (Girja Shankar) की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। पुलिस को जांच में पता चला है कि यहां चार समय में संतरी ड्यूटी बदली जाती है। पुलिस को शक है कि वारदात को किसी जेल कर्मचारी की मिलीभगत से अंजाम (Bhopal Jail Thieves Case) दिया गया है। इसलिए लॉक डाउन में जेल मुख्यालय आने वाले कर्मचारियों की जानकारी जुटाई जा रही है। चोरी गई संपत्ति की कीमत (Bhopal Jail Theft Case) करीब एक लाख रुपए हैं। पुलिस को शक है कि चोरी गया सामान काफी वजनी भी था। जिसको ले जाने के लिए वाहन का भी इस्तेमाल किया गया है। इधर, जेल मुख्यालय के बदइंतजामी की भी कलई इस घटना के बाद खुल गई है। दरअसल, जेल में एक भी कैमरा सुरक्षा के लिए नहीं लगाया गया है। जबकि जेल मुख्यालय से बैठकर पूरे प्रदेश की जेलों की निगरानी की जाती है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मिस्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!